रायबरेली :सप्ताहिक लॉकडाउन का दूसरा दिन , सड़कों पे पसरा सन्नाटा
                
                     
                    By tvlnews                
                
                     
                    August 30, 2020                
                
            
            
            
            
            
            रायबरेली: रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे में भी इस बार साप्ताहिक लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन सख्त दिखा और सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसा और गाड़ियों का चालान काटा|
आप खुद देखिए किस तरह से इस सप्ताहिक लॉकडाउन में सख्ती के चलते पूरी तरह से बजारे बंद रही और सड़कों पे सन्नाटा पसरा रहा वहीं पुलिस ने मुख्य चौराहे होते हुए लॉक डाउन का लोगों से पालन कराते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि पुलिस के जवान लगातार जनता को जागरूक कर रहे है ,साथ ही माइक के द्वारा लोगों से घर मे रहने की भी अपील कर रहे है। लोग घर से ही मास्क लगाकर निकले और घर में रहिए सुरक्षित रहिए हो सके तो अपनी गाड़ियों से डबल सवारी ना चले।
