Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली समेत कई जिलों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा: एक महिला समेत 10 चोर गिरफ्तार, 431000 कैश व 12 लाख के जेवरात बरामद

  • by: news desk
  • 25 May, 2022
रायबरेली समेत कई जिलों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा: एक महिला समेत 10 चोर गिरफ्तार, 431000 कैश व 12 लाख के जेवरात बरामद

रायबरेली: आज दिनांक 25 मई 2022 को थाना बछरावां तथा एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर रायबरेली,हरदोई,अयोध्या तथा सुल्तानपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 अभियुक्तगणों को थाना क्षेत्र के कसरावाँ मोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मौके पर तथा निशानहेदी पर कुल चोरी के जेबरात (कुल वजन-7.500 किलोग्राम चांदी व 180 ग्राम सोने के) कीमत करीब-12 लाख रुपये, 4,31,000 रुपये चोरी के/चोरी के जेबरात बेचकर प्राप्त किये),चोरी के 10 अदद मोबाइल फोन तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मुअसं-289/2022 धारा-399,402 भादवि,मुअसं-290,291,292/2022 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।




गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बारी-बारी से अलग-अलग तथा एक साथ पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मिलकर दिन में घूम-घूम कर घरेलू सामान बेचने के बहाने दुकानों तथा मकानों की रेकी करते हैं तथा मौका पाकर योजनाबद्ध तरीके से रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी करते समय गिरोह का एक व्यक्ति खतरा होने पर सांकेतिक आवाज निकाल कर सचेत कर देता था। चोरी के माल को इकट्टा करके सस्ते दामों पर कहीं बेचकर मिले रुपयों को आपस में बांटकर खर्चा करते हैं।



 हम लोगों ने रायबरेली शहर क्षेत्र मे दशहरा के आसपास इन्दिरानगर जहानाबाद व अप्रैल महीने मे साकेतनगर व सिविललाइन मे, माह फरवरी मे गांधीनगर मे, मई महीने मे रामजीपुरम व बस्तेपुर मे, इन्दिरा नगर ई ब्लाक मे मई में, जगतपुर मे तिवारीपुर मे होली के बाद,मार्च में थाना डीह के पास ग्राम मजिलहा मे,बछरावा के पास माह मार्च मे तिलेण्डा मे,माह मई मे कुन्दनगंज मे,अप्रैल में कस्बा बछरावा मे चोरी की थी,थाना सरेनी मे ग्राम मौनी मोहल्ला मे तथा ग्राम पाठक खेडा में जनवरी में,थाना शिवगढ मे मई महिने मे ग्राम चन्दापुर,मई में ही थाना गुरूबक्सगंज मे निकट पेट्रोल पंप के पास,थाना उँचाहार के एनटीपसी गेट नं02 पर होली के पास तथा पूरे मुराई मे माह सितम्बर मे,माह मई में लालूपुर चैहान थाना महराजगंज में,भदोखर के पास ग्राम खानपुर मे नवम्बर महीने में,थाना हरचन्द्रपुर क्षेत्र मे ग्राम लोधान का पुरवा तथा ग्राम सोरा मे,थाना मिलएरिया के शक्तिनगर/पूरे गिलिहा का पुरवा /जवाहर विहार कालोनी/राही मार्केट /ग्राम सकरा मे अलग-अलग जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।



इसके अतिरिक्त हम लोग मई महीने मे ग्राम देवलपुर थाना कछौना जनपद हरदोई मे चोरी किये थे। इन चोरी की घटनाओं को कारित करने से प्राप्त होने वाले सोने व चादी के जेवरातों को आपस मे विश्वास करके डेरे पर ज्ञानती पत्नी विकाश निवासी पुलवरिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर(जोकि थाना क्षेत्र के चुरुवा वार्डर के पास डेरा बनाकर रहती है) की निगरानी में इकटठे रख देते थे। 



अब बरसात का महीना शुरू होने वाला है जिससे आगे डेरा बनाकर रहने में दिक्कत होगी जिससे हम लोगो ने आज चोरी के सोने चादी के जेवारात बेचकर पैसे को अपने हिस्सो मे बाटकर घर जाने के लिए सोचा था । इसलिए हम लोगो ने व्यापार करने वाले अपने परिचित व्यक्ति को बुलाकर चोरी के जेवरात को बेच दिया था जिसके पैसे हम लोगो ने प्राप्ति कर लिया थे, जिसे प्रत्येक घटना मे सम्मिलित व उसकी मेहनत के हिसाब से जो हिस्सा था उसे आपस में बाँटकर ले लिए थे। 



हमलोग जाने ही वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियो सुनार गुलाब सिंह पुत्र ब्रह्मा सिंह व दिनेश निर्मल पुत्र सुन्दरलाल व हीरालाल सोनी पुत्र श्रीनाथ सोनी के कब्जे से 02 अदद एक छोटी एक बडी इलेक्ट्रानिक वेट मशीन व तीनो व्यक्तियो के कब्जे से एक-एक थैले से पीली व सफेद धातु के जेवरात बरामद हुए पूछने पर बताया कि हम लोग सोने व चाँदी का व्यापार करते है आज चोरी के जेवरात खरीदने आये थे पकडे लिए गये। 



गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चुरुवा बार्डर के पास बने इनके इनके डेरे से जनपद अयोध्या तथा जनपद सुल्तानपुर से चोरी के 10 अदद मोबाइल फोन(विभिन्न कम्पनियों के) व अन्य सामग्री बरामद करते हुए अभियुक्ता को भी नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।



 नाम पता अभियुक्तगण

1-जिगर पुत्र जुवाडी निवासी पिरलीपुर फुलवाडी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर।

 02-प्रेम खरवार पुत्र पशुपति खरवार निवासी रामरेखा घाट थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार ।

 03-इन्दर पुत्र पशुपति खरवार निवासी ग्राम बक्सर बस स्टैण्ड नगर थाना बक्सर जनपद बक्सर विहार ।

 04-वीरन पुत्र विश्वनाथ निवासी बिहिया थाना राजाबाजार जनपद भोजपुर बिहार ।

 05-शेखर खरवार उर्फ तिरंगा पुत्र मुन्ना निवासी रामरेखा घाट थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार देवनन्दन पुत्र इतवारी निवासी

 06-काण्डाडीह टोला थाना विक्रमगंज जिला रोहतास सासाराम विहार ।

07-गुलाब सिंह पुत्र ब्रम्हा सिंह निवासी प्रकाश नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली।(चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार)

 08-दिनेश निर्मल पुत्र सुन्दर लाल निवासी बन्दरामऊ थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली।(चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार)

 09-हीरालाल सोनी पुत्र श्रीनाथ सोनी निवासी दुर्गापुर रोड साई धाम होटल थाना कोतवाली अमेठी(चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार) 

10-ज्ञानती पत्नी विकाश निवासी पुलवरिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन