Time:
Login Register

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: दुकान पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए नाले में घुसा तेज रफ्तार डंपर, छह लोगों की मौत

By tvlnews January 11, 2023
रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: दुकान पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए नाले में घुसा तेज रफ्तार डंपर,  छह लोगों की मौत

रायबरेली: रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में आज सुबह बांदा-बहराइच नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में टक्कर मारते हुए पुलिया (मौरावां रजबहे) में जा घुसा है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू जारी किया है। लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया| मरने वालों में चाय की दुकान का मालिक भी शामिल है।



घटना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खगिया खेड़ा गांव के पास की है। जहां बछरावां की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा डंपर (यूपी 77 एन 7473) अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान को टक्कर मारते हुए मौरावां रजबहे में जा गिरा। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।


खगिया खेड़ा गांव निवासी ललई गांव के पास बांदा-बहराइच नेशनल हाईवे के किनारे गुमटी रखकर चाय बेचते थे। सुबह करीब 07:30 बजे गांव के ही लोग दुकान पर अलाव तापते हुए चाय पी रहे थे। तभी ये हादसा हुआ है|


मरने वालों में चाय दुकानदार ललई (65) पुत्र बद्री निवासी खगिया खेड़ा, लल्लू (50) पुत्र सत्यनारायण, रविंद्र (35) पुत्र छेद्द्, वृंदावन (40), शिवमोहन (40) और संतोष (35) पुत्र रंगई निवासी खगिया खेड़ा शामिल है। अशोक वाजपेयी (65), राम प्रकाश तिवारी (62), दीपेंद्र (40), श्रवण (36) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डंपर चालक कानपुर नगर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी दिनेश पाल को हिरासत में लिया है।


डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया, ''हमें सुबह 7:45 बजे सूचना मिली कि एक डंपर ने एक गोमटी(दुकान) में टक्कर मार दी। उस समय गोमटी पर कुछ लोग चाय पीने के लिए आए थे। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है और 4 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है|






You May Also Like