Time:
Login Register

रायबरेली: करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत

By tvlnews July 13, 2020 0 Views
रायबरेली: करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत

रायबरेली: रायबरेली जिले में थाना जगतपुर के लायक सिंह के पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 5 वर्षीय बच्ची की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई| 5 वर्षीय बच्ची की करंट के चपेट में आने आने के बाद जिसे आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी जगतपुर पहुंचाया जहां बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|





आपको बता दें कि पूरा मामला थाना जगतपुर के लायक सिंह का पुरवा गांव का है| जहां पर बच्चे के मां बाप सुबह अपने खेत पर काम करने गए थे बच्चे घर पर खेल रहे थे| जहां खेलते समय बच्ची करंट की चपेट में आ ग,ई जिसकी सूचना पड़ोसियों ने परिजनों को दी तो परिजनों ने उसे सीएचसी जगतपुर लेकर गए| जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया| वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया|






रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी



Share:

You May Also Like