रायबरेली: पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, जाँच शुरू

रायबरेली: सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रायबरेली जिले के प्रभारी मंत्री हैं और उनके प्रभार वाले जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। हालांकि अब जब मामला सामनें आया तो जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है, वो अब सरकारी रकम को वापस कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को एक साल में दो-दो हजार रूपए की तीन किस्त सम्मान निधि के रूप में दे रहे हैं। इस क्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में अबतक 4 लाख 23 हजार 708 किसानों को योजना के तहत लाभ दिया गया है।
हैरान करने वाली बात ये है कि योजना के अन्तर्गत जिम्मेदारों ने लाखों किसानों में 736 ऐसे किसानों के खाते में लाखों रुपये भेज दिए जो इस दुनिया में रहे ही नही। हां, जब मामला उजागर हुआ तो विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
अधिकारियों ने सभी सैकड़ों मृतक किसानों के घर चक्कर लगाना शुरू कर दिया है, वो मृतक किसानों के परिवारजनों से मिन्नतें कर रहे हैं कि किस्त का पैसा वापस कर दें। बता दें कि 25 दिसंबर को लगे कृषि मेले में सबसे ज्यादा भीड़ इसी स्टॉल पर रही। किसानों ने वहां अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
You May Also Like

सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

जन्मदिन की पार्टी से युवक का अपहरण, लूटपाट और फिरौती की मांग पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

How to Get LinkedIn Likes and Comments on Your Posts | 2025 Growth Guide

मानसिक रूप से बीमार युवक ट्रेन से लापता, परिवार परेशान
