Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विपन्न साहित्यकार/रचनाकार आर्थिक सहायता तथा प्रकाशन अनुदान के लिए उ0प्र0 हिन्दी संस्थान में 5 सितम्बर करे आवेदन

  • by: news desk
  • 20 July, 2020
विपन्न साहित्यकार/रचनाकार आर्थिक सहायता तथा प्रकाशन अनुदान के लिए उ0प्र0 हिन्दी संस्थान में 5 सितम्बर करे आवेदन

रायबरेली: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त साहित्यकारों के कल्याण हेतु अनेक योजनाए संचालित है। आर्थिक रूप से विपन्न साहित्यकारों को साहित्याकार कल्याण कोष योजनान्तर्गत आर्थिक सहायक तथा प्रकाशन अनुदान योजना के अन्तर्गत रचनाकारों को उनकी पाण्डुलिपि के मुद्रण/प्रकाशन हेतु प्रकाशन अनुदान करता है। 




जनपद के साहित्यकार/रचनाकार जो कि पात्रता की श्रेणी में आते है। जो विषम आर्थिक स्थिति से ग्रस्त है। जिसमें योजना सहित्यकार कल्याण कोष योजना के तहत जिनकी वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नही है उन्हें अधिकतम 50 हजार अनावर्तक अधिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रकाशन अनुदान योजना के तहत 5 लाख से अधिक वार्षिक आय न होने पर कुल प्रकाशन पर होने वाले व्यय का 3 चौथाई भाग जो रूपये 30 हजार से अधिक नही होगा अनुदान प्रदान किया जाता है।




जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि दोनो योजनाओं के लाभ हेतु साहित्यकार/रचनाकार आवेदन निदेशक उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन 6 महात्मागांधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ 226001 को 5 सितम्बर 2020 से पूर्ण संस्थान के उपलब्ध प्रोफार्मा भरकर कर सकते हैं। योजनाओं के विवरण एवं प्रार्थना पत्र का प्रारूप तथा पात्रता आदि की जानकारी संस्थान की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निदेशक, सम्पादक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0522-2614470, 2614471, 2616464, 2616465 पर सम्पर्क किया जाता सकता है।








रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन