रायबरेली: दंगल कूदने को लेकर दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे

रायबरेली: मामला जनपद रायबरेली के बेलाटिकाई का है। जहां पीड़ित पार्टी का लड़का छोटू दंगल कूदने में प्रथम स्थान आया वही उसे ₹500 इनाम मिला। इसको देखते हुए अर्जुन पासी जिन्होंने वहां के माफिया शीतला प्रसाद त्रिवेदी उनके पिता चंद्रिका द्विवेदी को भड़काया जिससे उन्होंने पीड़ित लोगों के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार किया।
आपको बताते चलें ताजा मामला जनपद रायबरेली के बेला टिकाई का है जहां कल नाग पंचमी को लेकर अखाड़ा में दंगल हुआ था उस दंगल में छोटू नाम का व्यक्ति प्रथम स्थान पर आया था उसको देखते हुए गांव के लोगों ने उसके ऊपर ₹500 का इनाम रखा लेकिन दुर्भाग्यवश अर्जुन पासी नाम का लड़का जो उस दंगल में मौजूद था उसने वहां के माफिया दबंग शीतला प्रसाद त्रिवेदी उनके पुत्र चंद्रिका त्रिवेदी को इसकी सूचना दी। उसी के उपरांत यह लोग वहां पहुंच गए।
उसके बाद दंगल में कूदने लगे उसी को देखते हुए बातों बातों में अर्जुन नाम का लड़का इन लोगों को पीड़ित लाचार एसटी एवं एससी जाति के लोगों के ऊपर भड़काना विरोध किया जिसको देखते हुए शीतला प्रसाद त्रिवेदी ने एवं उनके आदमियों ने उन पीड़ित लोगों के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार किया। जिसमें पीड़ित व्यक्ति बिटाना आयु 30 वर्ष, गणेश आयु 60 वर्ष ,सनोज आयु 27 वर्ष ,आशु आयु 25 वर्ष ,इन लोगों ने बेला टिकाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना एक वास्तविक बयान दिया।
मौके पर पहुंचे भदोखर थाना इंचार्ज राम आशीष उपाध्याय, एसआई सूर्यभान तिवारी, रायबरेली सदर के सीओ सिटी आर.पी. साह एवं पीएसी के जवान पहुंच गए पीड़ित परिवार की बात सुनी और तत्काल जो फरार मुजरिम है उनके ऊपर कारवाई कर रहे हैं फिलहाल मौके पर प्रशासन के पहुंचने पर सभी लोगों को शांत कराया गया।
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
You May Also Like

बस्ती: टांडा पुल से लापता युवक, बाइक बरामद – परिजनों में चिंता

बस्ती: कलवारी पुलिस का जनजागरूकता अभियान, ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

How to Get More Followers on Facebook: 15 Easy Ways (2025 Guide)

Best Facebook Followers Services Online 2025 | Buy Facebook Page Followers
