रायबरेली: डबल मर्डर का खुलासा

रायबरेली: रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बीते 30 सितंबर को मां बेटी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को उस समय हाथ कामयाबी लगी. एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वही रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाला उसके ही परिवार का व्यक्ति निकला स्मैक की लत के चलते उसने घटना को अंजाम दिया और घर पर चोरी की घटना के बाद वहां से अमेठी के लिए भाग निकला। वही पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।
अभियुक्त मोहम्मद सैफ उर्फ इमरान मृतक परिवार का भतीजा है।जिसने चोरी की नियत से घर में घुसा और इस दौरान मां बेटी की जाग जाने से घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबल मर्डर के बाद पांच अलग-अलग टीमों को गठित किया गया था जिसमें नसीराबाद पुलिस समेत स्वाट सर्विलांस व अन्य टीमें लगाई गई थी। अभियुक्त के पास से आला कत्ल सामान भी बरामद कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
