Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोविड-19 एल-1 व एल-2 चिकित्सालयों में वेंटिलेटर सहित सभी आधुनिक सुविधाए पूरी तरह से रहे सक्रिय: डीएम

  • by: news desk
  • 06 August, 2020
कोविड-19 एल-1 व एल-2 चिकित्सालयों में वेंटिलेटर सहित सभी आधुनिक सुविधाए पूरी तरह से रहे सक्रिय: डीएम

● कोविड-19 एल-1 व एल-2 चिकित्सालयों में वेंटिलेटर सहित सभी आधुनिक सुविधाए पूरी तरह से रहे सक्रिय: डीएम

● कोरोना मरीजों की तिमारदारी व देखभाल में न रहे कोई कमी:जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना 

● प्रोटोकाल व नियमों का उल्लघंन करने पर एफआईआर दर्ज कराने में न करे कोई गुरेज: DM शुभ्रा सक्सेना





रायबरेली: जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि एल-1 व एल-2 अस्पतालों में सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाये साथ सभी कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा पूरी तरह से दुरूस्त रहे। वेन्टीलेटर ठीक से कार्य करे कही किसी भी प्रकार वेन्टीलेटर में कोई दिक्कत हो या वेन्टीलेटर कार्य कर न रहा हो उसे तत्काल बदलवादे या ठीक कराये। उन्होंने कहा कोविड अस्पतालों में, होम क्वारनटाइन में रह रहे मरीजों से निरन्तर संवाद रहे उन्हें किसी भी प्रकार की खान-पान आदि में कोई दिक्कत न हो। मरीजों जलपान, खाना आदि दिया जाये व उच्च स्तरीय गुणवत्ता युक्त रहे।




जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी प्रभारी अधिकारी/ नोडल अधिकारी अपने कार्यो को टीम भावना से युद्ध स्तर पर करे। शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज से किसी भी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाये। कोरोना मरीजों को एल-1 व एल-2 अस्पताल में भर्ती इसलिये किया जाता ताकि उसका भली-भांति इलाज हो वह पूरी तरह सुरक्षित रहे स्वयं तथा उसका परिवार व अन्य लोग कोरोना की चपेट में न आये सोशल दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण को रोकना है। 




यदि कोई कोरोना मरीज जाने-अनजाने अस्पताल से भागने का प्रयास कर रहा है या बाहर जाने की जिद् कर रहा है, समझाने-बुझाने पर नही मानता है अपने परिजनों को बात नही मान रहा है तथा स्वास्थ्य प्रोटोकाल का जानबुझकर का उल्लघंन करे तोे ऐसे लापरवाह गैर जिम्मेदार मरीज या अन्य कोई जिसे अपनी व दूसरों की कोई चिन्ता नही है पुनः समझाये न मानने पर कोरोना आपदा प्रबन्धन एक्ट के तहत प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करा दण्डात्मक कार्यवाही में भी कोई गुरेज न करें। कोरोना टेस्ट व एन्टीजेन टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी लाये। 




उन्होंने कहा टेस्ट व कोरोना मरीजों का नाम, पता, मो0नं0 आदि सारी सूचनाएं सही व उससे पूछ कर भरे तथा सूचनाओं को कन्ट्रोल रूम में भी अपडेट करा दें। उन्होंने निर्देश दिये कि यदि किसी मरीज को लखनऊ में भर्ती कराना है तो पहले पीजीआई के निदेशक या अन्य प्रभारी से बात कर ले कि तदनानुसार कार्यवाही करे। अनावश्यक रूप से मरीज को लेकर एम्बुलेंस न घुमें। जनपद के एल-1 व एल-2 अस्पतालों को पूरी तरह से सक्रिय रखे। मानव संसाधन की कमी हो तो इसके लिये सीएमओं जेम पोर्टल या नियमानुसार डिमाण्ड कर लें। उन्होंने कहा अधिकारी जो भी रिर्पोट दे वह ठीक हो गलती की गुंजाइस न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट द्वारा जारी कोरोना अपील को जनसामान्य में वितरित कर उन्हें जागरूक करें।




जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपील की है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते हुए संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 (कोरोना वायरस) की गम्भीरता के दृष्टिगत जब तक कि घर से बाहर निकलना अनिवार्य न हो, न निकलें। घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है, आप सभी से अपील है कि डरे नहीं, संयम रखें और उचित सावधानियों का कठोर रूप से पालन करें, इस बीमारी से लड़ने का क्वाॅरन्टाइन और आॅइसोलेशन ही सबसे बेहतर तरीका है।




 कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रकार के उपाय किये जा रहें है। इस समय प्रत्येक नागरिक एक सिपाही है, जिसे कोरोना वायरस की रोकथाम की जंग में अपनी सहभागिता प्रदान करना अति आवश्यक है। यदि आपको, आपके परिवारजनों या आपके आसपास के किसी भी व्यक्ति को खाॅंसी, बुखार, साॅंस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल जनपद में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर के दूरभाष नंबर 0535-2203214, 2203320, 9532748340, 9532511074, 9532647079, 0535-2208145, 2701703, 2203214, 2701702 पर अविलम्ब सूचना दें। 




साथ ही तत्काल नजदीकी चिकित्सालय यथा-जिला अस्पताल, सीएचसी में जाकर अपनी कोविड-19 (कोरोना वायरस) की निःशुल्क जांच करायें एवं ईलाज कराकर स्वयं व दूसरों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने में आगे आयें तथा एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें। आपका यह कदम कोरोना संक्रमण के फैलाव की कड़ी को तोड़ने के लिये अति आवश्यक है।



इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम शालिनी प्रभाकर, अंशिका दीक्षित, विनय मिश्रा आदि समस्त अधिकारी उपस्थित थे।







रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन