Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: CM योगी का फर्जी सलाहकार बनकर फोन पर अनुचित दबाव बनाने वाला 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त सहित 3 गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 12 February, 2021
उत्तर प्रदेश: CM योगी का फर्जी सलाहकार बनकर फोन पर अनुचित दबाव बनाने वाला 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त सहित 3 गिरफ्तार

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी सलाहकार बनकर फोन पर अनुचित दबाव बनाने वाला 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है| पुलिस ने बताया, "30 जनवरी 2021 को थाना कोतवाली नगर में उप-निरीक्षक रविन्द्र सोनकर (पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक रायबरेली) ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 22 जनवरी को जब मैं कैम्प कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक के साथ ड्यूटी पर मौजूद था तभी लैण्डलाइन पर फोन आया जिसे टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात आरक्षी द्वारा रिसीव किया गया जिसमें फोन कर्ता सुबोध कुमार द्वारा बताया गया पुलिस अधीक्षक (मो.-9454400588 पर) मुख्यमंत्री जी के सलाहकार से वार्ता कर लें।




जब पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वार्ता की गयी तो उक्त नम्बर पर उपलब्ध व्यक्ति ने अपना परिचय मुख्यमन्त्री के सलाहकार के रुप में देकर कहा कि मेरे परिचित डा.सलीम अथवा उनके परिवारीजन अपनी बहन के प्रकरण में मिलने आयेंगे जिसमें उनके प्रार्थना-पत्र पर कठोर कार्यवाही की जाये। तब पुलिस अधीक्षक को डा.सलीम के भाई हनीफ ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरी बहन के ससुरालीजन उसे मारते पीटते है और आये दिन दहेज की मांग करते हुए प्रताडित करते हैं जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।




पुलिस ने बताया,''पुनः काल करके अपना परिचय उपरोक्त देते हुए बताया गया कि उपरोक्त प्रकरण में धारा-376 भादवि. की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दीजिए अन्यथा प्रभारी कोतवाली नगर तथा विवेचक को हटा देने की बात कही गयी। इस प्रकार विधि विरुद्ध, अनियमित, अनुचित,अनावश्यक दबाव बनाये जाने की कोशिश करने पर शक के आधार पर  मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी की गयी तो पता चला कि इस सम्बन्ध में वहां से कोई फोन नहीं किया गया था। 



इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस सेल द्वारा उपरोक्त नम्बर की डिटेल पता करने पर पता चला कि दोनों मोबाइल नम्बर अलग-अलग नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी कराये गये थे। इस सम्बन्ध में उप-निरीक्षक रविन्द्र सोनकरकी तहरीर के आधार पर मुअसं-64/2021 धारा-419,420,467,468,471 भादवि. व 66(सी),66(ई) आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।




पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 10 फरवरी को थाना कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं-64/2021 धारा-419,420,467,468,471 भादवि, व 66(सी),66(डी) आईटी एक्ट के वाँछित अभियुक्त सैय्यद नसर नफीस उर्फ साहिल पुत्र सैय्यद मो0 नफीस निवासी 7A/8 सर्वपल्ली मॉल ऐवेन्यू थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ(25,000 रुपये का इनामिया) को व उसके अन्य दो साथी प्रदीप शुक्ल पुत्र रमापति शुक्ल निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ और मो0 शादाब पुत्र मो0 नबाव निवासी एच.आई.जी. 389/2 टिकैत राय तालाब राजाजी पुरम थाना बाजार खाला लखनऊ को बीएसएस पब्लिक स्कूल के पास इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया|




जिनके कब्जे से 1 अदद कार बीएमडब्लू एचआर 26 बीएम 6166,01 अदद कार मरसिडीज डीएल-6,सीजे-5702,01 अदद कार एक्सयूवी डीएल26,क्यू-8070,02 अदद कीपैड मोबाइल फोन,03 अदद सिम,02 अदद एटीएम कार्ड,5,700 रूपये नगद बरामद किया गया| अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी के दौरान गिरफ्तारी का विरोध करने पर मुअसं-83/2021 धारा-332,353 भादवि. के अन्तर्गत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा बरामद लक्जरी गाडियों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज किया गया है।





पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त सैय्यद नसर नफीस उर्फ साहिल द्वारा बताया गया कि मैने डा.सलीम की बहन के ससुरालीजनों को जेल भेजने के लिये योजना बनायी थी जिसमें मेरे द्वारा अपने पूर्व ड्राइवर श्याम कुमार के कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सीयूजी सीरीज से मिलता जुलता नम्बर (9454400588) की सिम लेकर नम्बर लेकर टू कालर पर मुख्यमन्त्री के सलाहकार का नाम सेव करके मा.मुख्यमन्त्री जी के सलाहकार बनकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली को फोन करके दबाव बनाकर काम कराने की बात कही थी | जिसके लिए 30,000 रुपये डा.सलीम से एडवांस लिया था।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन