Time:
Login Register

दैवीय आपदा सम्बन्धी राहत कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण, व्यय धनराशियों सही अपलोड समय पर करे : सीडीओ

By tvlnews May 23, 2020
दैवीय आपदा सम्बन्धी राहत कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण, व्यय धनराशियों सही अपलोड समय पर करे : सीडीओ

रायबरेली:  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बचत भवन के सभागार में आपदा राहत के अन्तर्गत आवंटित किये गये राशि के व्यय के विवरण के सम्बन्ध में बैठक करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा सम्बन्धी खर्च जिसमें खाद्य सामग्री किट आदि के खर्च को शामिल करते हुए शासन के निर्देशों के अनुरूप रिपोर्ट तैयार करके दें। 



इसके अलावा देवीय आपदा में जिस मद के लिए धन की जरूरत हो व राजस्व अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विनय कुमार मिश्रा आदि से सम्पर्क कर धन की मांग कर लें। नगर पंचायत खण्ड विकास अधिकारियों को जो धन आवंटित किया गया तथा उसका खर्च कम अपलोड है अतः धन को ठीक से व्यय की जानकारी सही से फीड करवा लिया जाये। 




विकास खण्ड दीनशाहगौरा में 10 लाख 50 हजार दिया गया जिसमें फीडिंग 9 लाख 46 हजार, सरेनी 9.53 लाख फीडिंग 6 लाख, खीरों 15.30 लाख खर्च की फीडिंग 9.53 आदि विकास खण्डों तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत महाराजगंज को 4 लाख दिया गया खर्च फीडिंग 2.16 लाख दिखाया गया। इसी प्रकार डलमऊ नगर पंचायत 4 लाख फीडिंग 1 लाख, लालगंज नगर पंचायत 4 लाख दिया गया फीडिंग 2.76 लाख आदि नगर पंचायत नगर पालिका द्वारा तथा खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा खर्च की फीडिंग कराई गई है। 




उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि देवीय आपदा राहत के कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये तथा जो खर्च करे व नियमानुसार हो साथ-साथ उसकी सही फीडिंग भी अपलोड कराते रहे ताकि शासन स्तर पर सही रिपोर्ट प्रेषित की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी आगामी बैठक में पूरी जानकारी व सही दस्तावेज एवं 13 कालम शीट पर सभी कार्य सही पूर्णतः रूप से भरे जाये। इस मौके पर एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय, पीडी प्रेमचन्द्र पाण्डये, डीपीआरओ आदि सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ईओ नगर पालिका नगर पंचायत को उचित दिशा निर्देश भी दिये गये।








रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी



You May Also Like