रायबरेली: रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के गेगांसो रेलवे क्रॉसिंग के पास दो युवकों को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह घटना बुधवार रात की है| रेलवे क्रॉसिंग के पास पैदल घर जा रहे दो युवकों को तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। गेगांसो गांव निवासी बृजेंद्र की मौत हो गई। वहीं उसका साथी मनीष घायल हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय।