Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दोस्त-दोस्त ना रहा...साथ में बैठकर शराब पी और खाना खाया, रात में सिलबट्टे से कूच-कूचकर मार डाला: रायबरेली पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड का किया खुलासा, हत्यारा दोस्त गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 16 February, 2022
दोस्त-दोस्त ना रहा...साथ में बैठकर शराब पी और खाना खाया, रात में सिलबट्टे से कूच-कूचकर मार डाला: रायबरेली पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड का किया खुलासा, हत्यारा दोस्त गिरफ्तार

रायबरेली:  रायबरेली में 15 दिन में पहले हुई हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।  डॉ. निर्मल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है|  उधार न चुकाने पड़े इसलिए डॉ. निर्मल मंडल की उनकी दोस्त ने हत्या कर दी। घटना वाली रात दोनों ने पहले साथ में शराब पी और खाना खाया। इसके बाद शंकर ने सिलबट्टे से सिर कूचकर मार डाला। आज यानी बुधवार को रायबरेली पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



पुलिस ने बताया''01 फरवरी 2022 को नसीराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पूरे नकछेद सिंह में डॉ0 निर्मल मण्डल निवासी अशोक नगर थाना हावड़ा जनपद उत्तर चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल का शव उनके घर से बरामद हुआ था। प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सलोन व थानाध्यक्ष नसीराबाद द्वारा पर मौके पर पहुँकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मृत्यु का सही कारण ज्ञात करने के लिये शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। इस सम्बंध में वादिनी की लिखित तहरीर पर थाना नसीराबाद में मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित करते हुए घटना के त्वरित अनावरण हेतु विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।



पुलिस ने बताया''''आज दिनांक 16 फरवरी 2022 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त शंकर बैरागी पुत्र सुधीर बैरागी निवासी ग्राम उडरा उदरा थाना देवरनिया जनपद बरेली को मुखबिरखास की सूचना पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP42P9953 पैसन प्रो मेक HERO HONDA ( रंग नीला) के साथ थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा इसकी निशानदेही पर मृतक के घर से सिल का बट्टा (आला कत्ल) बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटरसाइकिल को मोटरवाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज कर दिया गया है। 




दोनों घनिष्ट मित्र थे
जनपद बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के  ग्राम उड़रा उदरा निवासी अभियुक्त शंकर बैरागी पुत्र सुधीर बैरागी तथा रायबरेली में रह रहा मृतक डॉ0 निर्मल मण्डल पिछले लगभग 03 वर्षों से घनिष्ट मित्र थे तथा शंकर बैरागी का डॉ0 निर्मल मण्डल के घर भी काफी आना-जाना था। 



निर्मल ने बैरागी को 40,000 रूपये उधार देकर अमेठी में खुलवायी थी दुकान दवा की दुकान 

डॉ0 निर्मल मण्डल ने शंकर बैरागी की आर्थिक मदद कर उसे लगभग 40,000 /रूपये उधार देकर जनपद अमेठी के गौरीगंज में एक दवा की दुकान खुलवायी थी।



40 हजार उधार न चुका पाने पर कई बार विवाद भी हुआ

दुकान में घाटा होने के कारण शंकर बैरागी मृतक डॉ0 निर्मल मण्डल का उधार 40,000/- रूपये नही चुका पा रहा था। मृतक डॉ0 निर्मल मण्डल द्वारा शंकर बैरागी से लगातार अपने उधार रूपये की माँग की जा रही थी जिसके चलते पहले भी कछ कहासनी भी हई थी जिससे शंकर बैरागी मन ही मन रंजिश भी मानने लगा था।



31 जनवरी की रात में सिल के बट्टे से निर्मल के सिर पर प्रहार कर कर दी हत्या 

दिनाँक 31 जनवरी 2022 को मृतक डॉ0 निर्मल मण्डल की पत्नी अपने बच्चों सहित रिश्तेदारी में गयी थीं तथा घर में केवल डॉ0 निर्मल मण्डल ही मौजूद थे। इस मौके की जानकारी करके शंकर बैरागी शाम को डॉ0 निर्मल मण्डल के घर आया था,जहाँ पर दोनों लोगों ने साथ में खाना खाया तथा रात्रि में बेड पर सोते समय शंकर बैरागी ने मौका पाकर सिल के बट्टे से डॉ0 निर्मल मण्डल के सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी तथा सिल के बट्टे के पुनः धुलकर किचन में रख दिया।




दोनों ने साथ में खाया पीया, इसके बाद देर रात सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी: शंकर बैरागी

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त शंकर बैरागी ने बताया कि मैं अपने मित्र डॉ. निर्मल का 40 हजार उधार नहीं चुका पा रहा था। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ। डॉ. निर्मल का परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था तभी रात में मैं उसके घर पर रुक गया। दोनों ने साथ में खाया पीया। इसके बाद देर रात सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी। मेरा व्यापार में नुकसान हो गया था जिससे मेरे पास पैसे नहीं थे। आए दिन डॉ. निर्मल पैसा मांगता रहता था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन