Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली: चोरी की योजना बनाते हुए 4 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

  • by: news desk
  • 02 September, 2021
रायबरेली: चोरी की योजना बनाते हुए 4 चोर गिरफ्तार,  चोरी का माल भी बरामद

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोरी की योजना बनाते हुए तथा चोरी के माल सहित 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार| दिनांक 01 सितम्बर 2021 को वादी बृजेश कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम व पोस्ट मोहम्मदपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी बैटरी की दुकान है, मेरी दुकान से बैटरी व इन्वर्टर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पुरवा जनपद उन्नाव पर मुकदमा अपराध संख्या-286/2021 धारा-379 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच एवं विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गयी।



दिनांक 01 सितम्बर 2021 को वादी रामू पुत्र बुद्धा यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना असौहा जनपद उन्नाव द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि मेरी मोबाइल की दुकान बरेथा मोड़ (भवानी गंज) में है, जिसमें दिनांक 15 जुलाई 2021 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर समान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मौरावां जनपद उन्नाव पर मुकदमा अपराध संख्या-397/2021 धारा-457,380 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच एवं विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गयी।





दिनांक 02 सितम्बर को थाना बछरावां/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 4 अभियुक्तगणों- 1.अतीक पुत्र मोहम्मद कल्लू, 2.मो0 हारुन पुत्र मोहम्मद रहमत रसूल, 3. शिवम कुमार पुत्र मनोज कुमार तथा 4.हंसराज कुमार पुत्र राकेश कुमार समस्त निवासीगण ग्राम हिलौली थाना मौरावां जनपद उन्नाव को मुखबिरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास जंगल के किनारे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनकी जामातलाशी/निशानदेही पर कब्जे से 01 तमन्चा 315 व 01 एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त अतीक की जामातलाशी से), चोरी का माल(01 अदद लेपटाप, 17 अदद मोबाइल एन्ड्रायड व कीपैड, 62 अदद इयरफोन, 23 अदद मोबाइल बैटरी, 02 अदद चार्जर, 33 अदद टेम्पर गार्ड, 04 अदद बेटरी, 02 अदद टार्च), 6000 रुपये नगद(चोरी के) तथा 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर संख्या UP35AV7712 (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया| घटना में प्रयुक्त बरामद हुयी मोटरसाइकिल पल्सर संख्या UP35AV7712 को मोटरवाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज़ किया गया है।




पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर इसी मोटर साइकिल से दिन में रेकी करके रात को मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा चोरी के माल को अज्ञात लोगों को बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। पिछले कुछ समय में हम लोगों ने जनपद उन्नाव में बैटरी की दुकान मोबाइल/इलेक्ट्रानिक की दुकानों का शटर तोडकर चोरी की थी इसके अतिरिक्त हम लोगों ने बछरावां थाना क्षेत्र अन्तर्गत भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस प्रकार चोरी के माल को बेचकर मिले रुपयों को आपस में बाँट लेते हैं तथा चोरी किये हुए रुपयों में से ही ये शेष बचे हुए कुल 6,000 रुपये हैं। हम लोगों ने नीबा मोड़ की दुकानों की पूर्व में ही रेकी कर रखी थी तथा आज हम लोग उन दुकानों से चोरी करने की फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन