Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

करीब दस लाख का गुटखा/तंबाकू लूटने वाले चार लुटेरे दबोचे: रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा, एजेंसी का साथी ड्राइवर 'निकला' मास्टरमाइंड

  • by: news desk
  • 24 November, 2022
करीब दस लाख का गुटखा/तंबाकू लूटने वाले चार लुटेरे दबोचे: रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा, एजेंसी का साथी ड्राइवर 'निकला' मास्टरमाइंड

 लखनऊ/रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने उन्नाव जिले में हुई करीब 10 लाख कीमत का गुटखा (पान मसाला और तंबाकू) लूट का गुरुवार को खुलासा कर दिया। लखनऊ से चित्रकूट जाते समय उन्नाव में रायबरेली निवासी लोडर ड्राइवर रामसहाय को बंधक बनाकर पान मसाला और तंबाकू लदे लोडर की लूटकांड में शामिल चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात में इसी एजेंसी (जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी) का साथी चालक मास्टर माइंड निकला। तीन आरोपी लखनऊ के रहने वाले है। एक आरोपी शिवगढ़ थाना (रायबरेली)  क्षेत्र का रहने वाला है। 



आपको बता दें कि, उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को लूट हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर रायबरेली जिले के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में फेंक गए थे। घटना की सूचना पर दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए थे। उसके बाद 2 टीमें बनाई थी, जिसे घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी गई थी।



रायबरेली की थाना मिलएरिया पुलिस और सर्विलांस / एसओजी की संयुक्त टीम ने आज  चार लुटेरों -  लखनऊ के गुसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 'गोमीखेड़ा' निवासी सतनाम उर्फ बड़ा पुत्र सुखराज वर्मा ;  गुसाईगंज थाना क्षेत्र के 'गड़ी का पुरवा' निवासी उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम;  साईगंज थाना क्षेत्र के 'गोमीखेड़ा' निवासी लवकुश पुत्र सुरेश कुमार  और रायबरेली जिले के थाना शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बहादुर नगर जोरावर खेड़ा निवासी आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव को मिलएरिया थानाक्षेत्र के शारदा नहर पटरी खसपरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। 



अभियुक्तों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला, 10 झाल तम्बाकू, पिकप वाहन संख्या UP32MN0556;  महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 बरामद किया गया है| घटना में प्रयुक्त महेन्द्रा लोगान कार (वाहन संख्या UP32CV1044 ) धारा-207 मोटर वाहन अधि0 के अंतर्गत सीज किया गया है|



पुलिस अधीक्षक ने बताया,'''गिरफ्तार आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो माल लदी गाड़ियों को टारगेट करते थे, उसके बाद कम्पनी के मुशी से सेटिंग करके जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेशन प्राप्त करते थे| इन लोगो के पास एक अपनी गाड़ी भी रहती है, जिससे माल लदी हुई गाडी का पीछा कर सूनसान जगह पाकर घटना को अंजाम देते थे। 



कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सतनाम द्वारा बताया गया कि मै श्री गंगा ट्रांसपोर्ट कम्पनी न्यू गटौरा लखनऊ मे ड्राइबरी का काम करता था। इस कम्पनी मे कई अन्य गाड़िया भी है। ये सभी गाड़िया नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया सरोजनी नगर लखनऊ स्थित जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी मे पान मसाला सप्लाई ढुलाई के काम मे लगी है।



इन्ही का एक वाहन संख्या यूपी-32,केएन- 8178 को मै लगभग 03 वर्ष से चला रहा था, मैने अपने साथियों के साथ दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को श्रीगंगा ट्रांस्पोर्ट कम्पनी के वाहन संख्या यूपी - 32, केएन-2770 के चालक रामसहाय द्वारा भरतकूप (चित्रकूट) ले जा रहे पान मसाला को लूटने की योजना बनाई, इस योजना मे जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी का मुंशी साजन भी सम्मिलित था। जिसका काम मुझे GPS के आधार पर गाड़ी का लोकेशन बताना था, जिसके एवज मे उसे भी हिस्सा मिलता था। 



मुंशी साजन द्वारा ही बताया गया कि दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को ड्राइबर रामसहाय गोदाम से गाड़ी लेकर निकल गया है, जिसपर पान मसाला लदा हुआ है, जो भरतकूप चित्रकूट जा रहा है।  यह जानकारी होने पर मै अपने साथियों के साथ गोसाईगंज लखनऊ मे एकत्रित होकर वहा से लवकुश की महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 से कालूखेड़ा के पास सडक किनारे खडे हो गये, मुंशी साजन द्वारा मुझे फोन पर माल लदे वाहन की लोकेशन GPS के माध्यम से लगातार दे रहा था, थोड़ी देर बाद माल लदा वाहन जैसे ही कालूखेड़ा के पास पहुंचा हम लोगो ने अपनी महिन्द्रा कार को माल लदे वाहन के पीछे लगा दिया। 



मौरावां कस्वा क्रास करने के बाद जब पीकप गाडी सूनसान इलाके मे पहुची तो हम लोगो ने मौका देखकर अपनी कार को माल लदे वाहन के आगे लगाकर रोक दिया मेरे दो साथियों विशाल व धर्मेन्द्र ने माल लदे वाहन के ड्राइवर रामसहाय को कब्जे मे लेकर अपनी महिन्द्रा कार मे विठाकर काफी आगे ले जाकर सूनसान जगह पर छोड़ दिया और पान मसाला की गाड़ी लेकर हम लोग चले गये।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन