Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली की महिला से 32 लाख की ठगी करने वाले 3 नाइजीरियाई गिरफ्तार: महिलाओं को लव ट्रैप में फंसाकर ठगता था गैंग, अमेरिका-इंग्लैंड जैसे देशों के नागरिक बताकर फंसाते थे

  • by: news desk
  • 22 December, 2021
रायबरेली की महिला से 32 लाख की ठगी करने वाले 3 नाइजीरियाई गिरफ्तार: महिलाओं को लव ट्रैप में फंसाकर ठगता था गैंग, अमेरिका-इंग्लैंड जैसे देशों के नागरिक बताकर फंसाते थे

रायबरेली: सोशल मीडिया पर विदेशी महिलाओं की प्रोफाइल बनाकर लोगों को कीमती गिफ्ट देने व अपनी संपत्ति का हिस्सेदार बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गैंग को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है| यूपी एसटीएफ एवं रायबरेली पुलिस ने 3 विदेशी नाइजीरिया अभियुक्तों को बी-37 तृतीय तल गुरुनानक बिहार निकट चन्दर बिहार निलोठी एक्सटेन्सन थाना निहाल बिहार आउटर दिल्ली से  गिरफ्तार किया गया है। रायबरेली के एरिया इलाके से महिला को झांसा देकर 32 लाख रुपये की ठग लिए थे|  बताया जा रहा है कि ,'' इस गैंग ने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है|



रायबरेली पुलिस ने बताया कि ,''थाना मिलएरिया पर वादिनी महिला से फर्जी आईडी बनाकर 32 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के सम्बन्ध में 3 विदेशी नाइजीरिया अभियुक्तों को बी-37 तृतीय तल गुरुनानक बिहार निकट चन्दर बिहार निलोठी एक्सटेन्सन थाना निहाल बिहार आउटर दिल्ली से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।  जिनके कब्जे से मौके पर घटनाओं को कारित करने में प्रयोग किये जाने वाले 5  लैपटाप,10 मोबाइल फोन, 3 इन्टरनेट मॉडम, 1 वाइफाई राउटर,12 मोबाइल फोन के खाली डिब्बे ,1 पासपोर्ट,1 पासपोर्ट छाया प्रति आदि बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।




ऐसे खुला मामला

रायबरेली मिल एरिया की रहने वाली महिला से सोशल साइट पर दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम नाइजीरिया के तीन युवकों ने 32 लाख की आनलाइन ठगी की थी| मामले की शिकायत मिल एरिया थाने में की गई थी| इसके बाद मिल एरिया पुलिस, एसटीएफ और साइबर टीम लखनऊ ने दिल्ली में छापामारी कर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा कर नाइजीरिया के तीन युवकों को पकड़ लिया| इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी आईडी, पास पोर्ट सहित भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं|



दो वर्ष पूर्व पासपोर्ट व वीजा से भारत मे आये थे

अभियुक्तों ने पूछताछ में आंग्ल भाषा मे बताया की वे तीनो नाइजिरिया के रहने वाले है। दिल्ली के जतेन्द्र पुत्र सुखविन्दर निवासी जीएच 14/558 पश्चिम विहार नई दिल्ली के फ्लैट बी-37 तृतीय तल गुरुनानक बिहार निकट चन्दर बिहार निलोठी एक्सटेन्सन थाना निहाल बिहार आउटर दिल्ली मे किराये पर रहकर अपना फर्जी आफिस चलाते है । दो वर्ष पूर्व हम लोग पासपोर्ट व वीजा से भारत मे आये थे। 



लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे और फिर उनसे करते थे ठगी 

हम लोग आनलाईन झूठे फोटो लगा कर फेसबुक,इंस्टाग्राम, ह्वाटस्प एप सोशल साइटो के माध्यम से स्मार्ट युवक /युवतीयो के फोटो लगा कर लोगो से चैटिंग तथा प्रेम वार्ता करते है तथा खुद को अमेरिका, इग्लैण्ड जैसे विकसित देशो के नागरिक बताकर जाल मे फंसाते है महंगे उपहार भेजने के नाम पर टैक्स,कस्टम चार्ज, मानीट्रान्सफर चार्ज के नाम पर भिन्न-भिन्न बैक खातो मे रुपये मगवा लेते है। हम लोगो द्वारा धोखाधडी व कूटरचना करके जो भी रुपये अर्जीत किये गये है। अपने परिजनो के पास नाइजिरिया भेजे जा चुके है।



रायबरेली की युवती को महंगे उपहार भेजने का झांसा देकर 32 लाख रुपये की ठगी

अभियुक्त OKOU CHRISTIAN द्वारा बताया गया कि डा0 हैरी एनरीक निवासी इग्लैण्ड के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर रायबरेली उत्तर प्रदेश निवासी वादिनी (मु0अ0सं0-400/21 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व धारा-66 डी आईटी एक्ट थाना मिलएरिया) से चैटिंग की गयी विश्वास के लिए षडयन्त्र के तहत वादिनी को महंगे उपहार भेजने का झांसा देकर पर टैक्स,कस्टम चार्ज,मानीट्रान्सफर चार्ज के नाम भिन्न-भिन्न तिथियो मे लगभग 32 लाख रुपये एसके इण्टर प्राइजेज के बैंक खाते मे हमारे द्वारा ही मंगवाये गये थे। इसके बाद अपना इंस्टाग्राम आईडी व ह्वाटस्प बन्द कर दिया गया था,जो हम लोग इन्ही लैपटाप व मोबाइलो से चलाते थे । रिजर्व बैंक आफ इन्डिया व आयकर विभाग के कूटरचित सार्टिफिकेट भी हम लोग इन्ही लैपटापों से तैयार करते थे। हम लोगो के पास से बरामद आर्टीफिशियल ज्वैलरी आदि का प्रयोग लोगो को महंगा गिफ्ट दिखाने के लिए किया जाता था। हम तीनो आपस मे षडयन्त्र करके रुपये हडपते है और ठगी करने के बाद आई.डी. हटाकर सबूत मिटा देते थे। हम लोगों ने वादिनी से धोखाधडी करने के लिए जिन प्रोफाइल पिक्चरो का प्रयोग किया था। वे हमारे लैपटाप व मोबाइलो मे मौजूद है जिन्हें देखा जा सकता है। तीनो व्यक्ति अपनी गलती की माफी मागते हुए पुलिस से वादिनी का रुपये वापस लौटाने की बात कही कहने लगे।




लंदन की डॉ हैरी बनकर करते थे ठगी

एसएसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम नाइजीरिया के रहने वाले ओकोउ क्रिस्चियन, लबाए के जस्टिन व नालुई हिकेंथ इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर डॉ हैरी एनरिक निवासी इंग्लैंड की आईडी से चैट करते थे| चैटिंग के जरिए दोस्ती करते थे और फिर उपहार भेजने के नाम पर कस्टम डयूटी चार्ज, मनी ट्रांसफर के नाम पर बैंक खातों से रुपये मंगाते थे|



तीनों युवक खुद को इंग्लैंड, अमेरिका का निवासी बताते थे| इनके झांसे में मिल एरिया की एक युवती भी आ गई| इससे तीनों ने चैटिंग कर दोस्ती की और फिर उपहार भेजने के नाम पर 32 लाख रुपये की आनलाइन ठगी कर ली| रुपये ठगने के बाद इन्होंने युवती के सोशल साइट को बंद कर दिया| इस पर युवती ने मिल एरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया| मामला पुलिस हेड क्वाटर तक पहुंचा और एसटीएफ और लखनऊ पुलिस मिल एरिया पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी|



पुलिस की जांच में पता चला है कि ये तीनों विदेशी युवक दिल्ली में बैठकर फोन के जरिए चैटिंग कर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे और फिर उनसे ठगी करते थे| 



मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी विदेशी युवक काफी शातिर हैं| आरोपियों ने अब तक पूछताछ में 32 लाख रुपये की ठगी की बात स्वीकार की है| इनके कब्जे से 5 लैपटॉप, 10 फोन, तीन इंटरनेट मॉडम, एक राउटर, एक पासपोर्ट कॉपी, 2 सिम कार्ड, सोने के आभूषण आदि बरामद किया गया है| पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को जेल भेज का काम कर रही है|




एसएसपी एसटीएफ हेमराज ने बताया फिलहाल एसटीएफ इन युवकों से गैंग के बाकी सभी सदस्यों की जानकारी जुटाएगा| साथ ही इन्होंने और किन किन लोगों के साथ ठगी की है, उनका पता लगाकर उनके ठगे हुए पैसों की रिकवरी करवाई जाएगी|



नाम पता गिरफ्तार अभियक्तगण

1-ओकोउ क्रिश्चियन पुत्र वीबिंद ओकोउ निवासी ओरोमा एतितियानम पीएस मुजेआनम, अनम्ब्रा वेस्ट नाइजीरिया

2- लबाये के जस्टिन पुत्र लबाये निवासी ओरोमा एतितियानम पीएस मुइज़ीनम, अनम्ब्रा वेस्ट नाइजीरिया 

3-नालुई हिकेंथ चुकवुनोसो पुत्र सिमोन निवासी ओरोमा एतितियानम पीएस मुइज़ीनम, अनम्ब्रा वेस्ट नाइजीरिया






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन