रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुये अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया|पुलिस अधीक्षक नेतृत्व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत शनिवार को थाना बछरावाँ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना के आधार पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया|
थाना क्षेत्र शेखपुर दखिना निवासी शशिकान्त द्विवेदी पुत्र सुरेश कुमार द्विवेदी ,समोधा मजरे चुरूवा निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र रामासरे यादव और चुरूवा निवासी महेश कुमार पुत्र विशेश्वर यादव को चोरी की योजना बनाते हुये थाना क्षेत्र के लालखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्तों के कब्जे से 3 अदद इन्जन, 01 अदद टार्च, 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बछरावाँ पर मुकदमा अपराध संख्या-72/2021 धारा-401,411 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या-73/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।