Time:
Login Register

रायबरेली: चोरी के गहनों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

By tvlnews March 4, 2021
रायबरेली: चोरी के गहनों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने चोरी के माल सहित 2 अभियुक्त गुलाम गौस उर्फ छोटू और राजू को किया गिरफ्तार।अभियुक्तों के कब्जे से 2 जोडी पायल, 1 जोडी झाला और 3 नग मीना बरामद किया गया|



पुलिस ने बताया,''3 मार्च को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर राजू पुत्र बकरीदी (निवासी वार्ड नं0-09 चौराहा इकांश थाना खागा जनपद फतेहपुर) व  गुलाम गौस उर्फ छोटू पुत्र अजमेरी (निवासी दद्दा मियां का पुरवा मजरे व थाना ऊंचाहार रायबरेली) को थाना क्षेत्र के मास्टर गंज से गिरफ्तार किया गया है। 





You May Also Like