मंगलवार सुबह लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो और प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो चकनाचूर हो गई,
जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में सवार सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
टक्कर में एक महिला प्रभा नेगी और आशीष द्विवेदी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
एक ने एम्स पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दो युवकों का एम्स में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, परिवार महाकुंभ में स्नान कर लौट रहा था।
ईएमओ डॉ. अतुल पांडेय ने बताया कि लखनऊ जिले के तेलीबाग के छह लोग आए थे,
जिनमें से तीन को मृत हालत में लाया गया था। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। दो का इलाज चल रहा है।