मुंबई (अनिल बेदाग) : साइबर सिक्योरिटी
की प्रमुख कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आज भारत का पहला फ्रॉड
प्रिवेंशन सॉल्यूशन एंटीफ्रॉड.एआई लॉन्च किया। यह 'मेड इन इंडिया' सॉल्यूशन
एक नई श्रेणी लेकर आया है जोकि वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे से उपभोक्ताओं को
सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल सुरक्षा में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। आजकल सबसे
ज्यादा टेक सेवी लोगों सहित सभी लोग वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो रहे
हैं। क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विशाल
साल्वी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर कहा, "एंटीफ्रॉड.एआई के साथ, हम सिर्फ एक
नया समाधान नहीं दे रहे हैं, बल्कि धोखाधड़ी से बचने का एक नया तरीका भी
पेश कर रहे हैं। हमारे पास 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है और हम भारत की
सबसे बड़ी मालवेयर एनालिसिस फैसिलिटी, सेक्रिट लैब्स, का संचालन कर रहे
हैं। हमें उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और बदलते खतरों की गहरी
समझ है।