निर्माता रत्नाकर और खेसारी लाल यादव के संघर्ष 2 के टीजर ने मचाया धमाल, 7 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार जब भी साथ आते हैं, तो तहलका ही मचा जाते है। इनका जीता जागता उदाहरण है भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का टीजर, जिसने महज कुछ ही दिन में 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 281K लाइक्स और 42.1K कॉमेंट्स मिल चुके हैं। और ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में गिनी जाने वाली है। फिल्म की शूटिंग देश से लेकर विदेश तक की गई है। वही इसमें खेसारी लाल यादव मस्कुलर लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया है। फिल्म में दर्शकों को एक्शन, रोमांस, फैमिली ड्रामा और देशभक्ति का तगड़ा डोज देखने को मिलने वाला है। संघर्ष 2 का टीजर वेलेंटाइन डे के दिन वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। फिल्म के टीजर में ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं किया गया है लेकिन इसमें हिट मशीन खेसारी लाल यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।
फिल्म के टीजर को सफलता पर निर्माता रत्नाकर कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है। वे कहते हैं ये खेसारी लाल यादव की दीवानगी का जादू है दोस्त ऐसे नहीं उतरेगा। वे जब भी कोई भी किरदार निभाते है, तो वो किरदार दर्शकों के जहन में लंबे समय तक रहता है। खेसारी वो नाम है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस फिल्म को जितना खेसारी की उपस्थित ने बड़ा बनाया है उतना ही फिल्म को टेक्निकली पराग पाटिल ने संभाला है। पूरी टीम ने दिन रात इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में लगा दिया था। आपको जितना टीजर पसंद आया है उससे कई अधिक फिल्म पसंद आने वाली है। क्योंकि इसमें आपको खेसारी लाल यादव के कई सेड देखने को मिलेंगे।
खेसारी लाल यादव ने अपनी खुश बया करते हुए कहा कि ये रत्नाकर कुमार का विजन है जिसे हमने रुपहले पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जिसमें हम काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। टीजर को इतना प्यार देने के लिए सभी चाहने वालो का दिल से धन्यवाद।
'संघर्ष 2' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मूवी का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें आपको धुआंधार एक्शन, एक्टर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, साउथ स्टाइल में शादी और विदेशों में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग देखने के लिए मिलेगी। इस एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई है। इसमें ड्रोन कैमरा और हैलिकॉप्टर शॉट का भी इस्तेमाल किया गया है। इस टीजर में माही श्रीवास्तव, मेघाश्री, सबा खान, विनोद मिश्रा और सामर्थ चतुर्वेदी की एक छोटी सी झलक देखने को मिली है।
टीजर के अंत में खेसारी कहते हैं दिल थामके बैठो चाहने वालों... पिक्चर अभी बाकी है...।
ओवर आल कहे तो पिक्चर में दम है जैसा कि टीजर में दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार है जिनकी पहचान क्वालिटी बेस्ट फिल्म करने की रही है। को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में सूत्रधार के तौर पर सुरेश ओबेरॉय की आवाज सुनाई देगी।
वही बात अगर इस फिल्म की कास्टिंग की करें तो जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल प्रस्तुत संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओ पी कश्यप मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म के गानों में शानदार लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी आर प्रिंस है। एक्शन दिलीप यादव, एस मल्लेश और न्योंग का है।
You May Also Like

विधायक दूधराम ने फीता काटकर किया 'फैज फार्मा क्लीनिक' का उद्घाटन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरी ऊर्जा'

नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार

How to Get More Followers on LinkedIn: 10 Strategies That Actually Work in 2025

Buy LinkedIn Followers: 100% Guaranteed & Top Quality

Buy Instagram Followers India | 100% Real, Non Drop Followers
