Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मनित हुए पीआरओ ब्रजेश मेहर

  • by: news desk
  • 11 December, 2024
नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मनित हुए पीआरओ ब्रजेश मेहर

मुंबई। डीपीआईएएफ ग्रुप इंडिया और दुबई द्वारा तीसरा मुंबई पुलिस आइकन अचीवर अवॉर्ड 2024 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड का आयोजन किया गया। भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 9 दिसंबर  की शाम को इस शो में कई जाने माने लोगों को सम्मानित किया गया है। इस समारोह का आयोजन डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना एवं अंकित बाबुलकर जाना द्वारा पिछले कई सालों से किया जा रहा है।  शो के आयोजक कल्याणजी जाना एवं अंकित बाबुलकर जाना ने पुलिस विभाग और सामाजिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड शो का आयोजन करते आ रहे हैं।


पिछले कई वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को सहायक पुलिस आयुक्त राजभवन सेक्रेटरी महाराष्ट्र रिहाना शेख,  सहज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडिया एवं दुबई अध्यक्ष नगमा खान, डीपीआईएएफ के नेशनल अध्यक्ष महिला एवं एक्ट्रेस अंकिता बांबुलकर जाना, जय भीम बसनिक, सोशल वर्कर युवा नेता गौरव अनिल शाह के हाथों से पुरस्कार प्रदान किया गया।


इस मौके पर ब्रजेश मेहर ने कहा कि कल्याणजी जाना ने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा इस के लिए में उनका तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ।  इस पुरस्कार के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है जो मैं इन सभी महविभूतियों को सम्मानित कर पा रहा है। ये इन सभी का सहयोग है जो मैं इस तरह का पुरस्कार समारोह कर पा रहा है।


इससे पहले भी ब्रजेश मेहर को कई पुरस्कारों से सम्मनित किया जा चुका है। इस साल का ये ब्रजेश को मिला 6 अवार्ड है। इस बार समारोह में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, स्पेशल आईजी महाराष्ट्र मोहन राठौर, मुंबई बीजेपी सेक्रेटरी विनोद शेलर, सीनियर कामगार नेता एवं मुंबई बीजेपी पार्टी के उपाध्यक्ष  अभिजीत राणे, कामगार नेता एवं अध्यक्ष केके ग्रुप खालिद खान, सहायक पुलिस आयुक्त मॉरल सुरेखा बाबूराव कपिल, सहायक पुलिस आयुक्त राज भवन सेक्रेटरी रिहाना शेख, एपी बांगुर नगर पुलिस चौकी विवेक तांबे, सोशल वर्कर राम कुमार पाल, जकरिया लकड़ावाला,  साजिद पटेल, सहज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडिया एवं दुबई के अध्यक्ष नगमा खान जी, सॉस नाइट लाइफ के अध्यक्ष चांद सेठ जी, एक्टर अली खान जी, पूर्व नगरसेवक श्री सुनील कोहली जी, एक्टर विकास मोहिते जी, उप-प्राचार्य मरोल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रविंद्र दलवी , अंधेरी(पूर्व),सहायक पुलिस आयुक्त नीलकंठ दामोदर पाटिल, पॉलिटिकल लीडर, बिजनेसमैन शोएब खान, सोशल वर्कर, युवा लीडर गौरव अनिल शाह,  फिल्म निर्माता विपुल शाह सहित कई दिग्गजॉन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


आपको बता दें कि कल्याणजी जाना अब जनवरी 2025 में दुबई में दूसरा भारत गौरव आइकन अवार्ड इंटरनेशनल, दूसरा दुबई ऐंड भारत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड और भारत ऐंड यूएई इंटरनेशनल कल्चरल फैशन शो करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन