भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर प्रीति राय के गाए सभी गाने आज यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि दर्शक उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं। अब प्रीति राय का नया गीत 'लागे नजर ना पियवा के' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की टेलेंटड एक्ट्रेस राजश्री यादव(गुड्डी) पर फिल्माया गया है। जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही कई भोजपुरी गीतों में परफॉर्म करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है। राजश्री के कई गाने आज यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। गाने में राजश्री के पिंक रंग के लहंगा चोली में गजब की लग रही है। वही इसके ऊपर उन्होंने काला चश्मा लगा रखा है जो सोने पे सुहागा का काम कर रहा है। गाना एक दम जबरदस्त है जो सुनते ही जुबान पर चढ़ जाता है।