Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रयागराज: दीवार तोड़कर इलेक्ट्रानिक दुकान से सामान चोरी कर ले जा रहे 2 चोर पकड़े गए

  • by: news desk
  • 20 July, 2021
प्रयागराज: दीवार तोड़कर इलेक्ट्रानिक दुकान से सामान चोरी कर ले जा रहे 2 चोर पकड़े गए

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इलेक्ट्रानिक की दुकान की दीवार तोड़कर दुकान से सामान चोरी कर ले जा रहे 2 आरोपी मुलायम व जगदीश सोनी को थाना सोरांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| कब्जे से चोरी का सामान( 16 घड़ी, 08 ब्लूटूथ इयर फोन आदि) व 1 मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।



पुलिस के मुताबिक,'' आज थाना सोराव अंतर्गत क्षेत्र स्थित आवेदक इन्द्रजीत पुत्र अमृत लाल निवासी ग्राम सराय अर्जुन उर्फ हरमदिला की इलेक्ट्रानिक की दुकान की दीवार तोड़ कर दुकान से इलेक्ट्रानिक समान चोरी कर ले जा रहे आरोपी मुलायम पुत्र राम बरन यादव निवासी ग्राम गिरधरपुर समसपुर थाना होलागढ जनपद प्रयागराज 2. जगदीश सोनी पुत्र होरी लाल सोनी निवासी कस्बा सोराव थाना सोराव प्रयागराज हालपता ग्राम जलालपुर थाना सोराव जनपद प्रयागराज को आवेदक इन्द्रजीत व ग्राम के अन्य लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।




कब्जे से आवेदक की दुकान से चोरी हुये इलेक्ट्रानिक समान (1. घड़ी - 16 पीस 2. ब्लूथट इयर फोन 8 पीस 3. साउन्ड - 7 पीस 4. मोबाइल – 3 पीस ( I. JALSA1 2. JALASA A2 3. चाइना इन्ड्राइड) 5. मोबाइल चार्जर – 32 पीस 6. टार्च 9 पीस 7. इमरजेन्सी लाइट 6 पीस 8. इयर फोन 17 पीस 9. डाटा केवल 19 पीस 10. पेन ड्राइव 5 पीस 11. माउस 1 पीस 12. मेमोरी कार्ड 2 पीस ( 8GB, 16 GB) 13. साउन्ड मशीन 2 पीस 14. मोबाइल स्टैन्ड 2 पीस 15. MP3 प्लेयर 3 पीस 16. एन्टी वायरस 2 पीस 17. मोबाइल बैट्री 23 पीस 18. मोबाइल रिपेयर डब्बा 5 पीस 19. राउन्डग लाइट 1 पीस) व 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP 70 CK 4262 बरामद किया गया।


पुलिस अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से बरामदगी चोरी किये गये इलेक्ट्रानिक सामान के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 518/2021 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन