Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

STF ने प्रयागराज में पकड़ा मुन्ना भाई: UP-TET की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर दे रहा था सॉल्वर, 35 हजार रुपए में लिया था ठेका

  • by: news desk
  • 23 January, 2022
STF ने प्रयागराज में पकड़ा मुन्ना भाई: UP-TET की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर दे रहा था सॉल्वर, 35 हजार रुपए में लिया था ठेका

UP-TET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2021 की पहली पाली में प्राइमरी लेवल की परीक्षा में प्रयागराज से एक मुन्ना भाई पकड़ा गया।आज पूरे यूपी में यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच,'' उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 (प्राइमरी लेवल) की परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए साल्वर को परीक्षा केन्द्र शिव बालक सिंह इण्टर कालेज, बरामार, थाना औद्योगिक क्षेत्र, जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया|   पकड़ा गया आरोपी विजय बहादुर (प्राक्सी कैंडिडेट) सरोज पुत्र सट्ठा राम, निवासी मीठीपार थाना सिकरारा जौनपुर का रहने वाला है। STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र के शिवबालक सिंह इंटर कॉलेज में छापा मारा। इसमें विजय बहादुर दूसरे की जगह परीक्षा देता पाया गया। उसका एडमिट कार्ड भी फर्जी था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


आज यानि रविवार को (23.01.2022 को) उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 (प्राइमरी लेवल) की परीक्षा के अन्तर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों से धनउगाही का प्रयास कर परीक्षा में नकल कराने, साल्वर उपलब्ध कराने और प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु शासन एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।



दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था सॉल्वर
रविवार को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षी रोहित सिंह, अजय सिंह यादव, पंकज तिवारी, पुनीत पाण्डेय व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 प्रथम पाली (10.00 बजे से 12.30 बजे तक) की परीक्षा की शुचिता में सेंध लगाकर परीक्षा केन्द्र शिव बालक सिंह इण्टर कालेज, बरामार, थाना औद्योगिक क्षेत्र, जनपद प्रयागराज में एक साल्वर रूपये लेकर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह को सूचित कर चेक कराया गया तो मूल अभ्यर्थी दीपक कुमार पुत्र दिनेश कुमार, निवासी ग्राम बिठ्ठलपुर, के0वाई० बुजुर्ग, थाना सराय ममरेज, जनपद प्रयागराज के स्थान पर विजय बहादुर सरोज पुत्र सट्ठा राम, निवासी ग्राम मीठीपार, थाना सिकरार, जनपद जौनपुर (प्राक्सी कण्डीडेट) परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।



35 हजार रुपए में सॉल्वर ने लिया था ठेका
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि वह मोहल्ला सलोरी, जनपद प्रयागराज मे स्थित मनोज पासी के लॉज में किराये का कमरा लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है तथा उसी मोहल्ले में मूल अभ्यर्थी दीपक कुमार भी बी0टी0सी0 करने के बाद टी0ई0टी0 की तैयारी करता था। दीपक कुमार द्वारा मुझे रूपयों को प्रलोभन देकर उक्त परीक्षा के लिये सभी कूटरचित आधार कार्ड, प्रवेश पत्र आदि प्रपत्र तैयार कराये गये तथा 35 हजार रूपये में परीक्षा देने की बात तय हुई, जिसमें से मुझे 05 हजार रूपये एडवान्स के रूप में मिल चुका है तथा शेष 30 हजार रूपये परीक्षा पास होने पर प्राप्त होता।



गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा-419/ndows 420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) activa अधिनियम-1998 पंजीकत कराया जा रहा है।  फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।




बरामदगी

1. कूटरचित प्रवेश पत्र (अनुक्रमांक नं0-3511499068260, रजि0 नं0-2986196435)।

2. ओएमआर शीट। 

3. 1 प्रश्न पत्र

4. 1 कूटरचित आधार कार्ड। 

5. बी0टी0सी0 का अंकपत्र (दीपक कुमार के नाम का)। 

6. पैन कार्ड।

7. नकद रूपया 4,500/





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन