Time:
Login Register

प्रधान को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी एरिया को नहीं किया गया हॉटस्पॉट, 55 घंटे बीत जाने के बाद भी एरिया नहीं हुई सील

By tvlnews July 23, 2020
प्रधान को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी एरिया को नहीं किया गया हॉटस्पॉट, 55 घंटे बीत जाने के बाद भी एरिया नहीं हुई सील

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर खजूर के  पुताई पुर गांव में प्रधान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी अभी तक एरिया को नहीं किया गया सील। 




ग्राम सभा में प्रधान को कोरोना पॉजिटिव मिले आज तीसरा दिन है खबर लिखे जाने तक अभी तक एरिया को सील नहीं किया गया।  जिससे आसपास के गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कहीं आस-पास के गांव में भी कोरोना का कहर  कहीं भारी ना पड़ जाए।  क्योंकि गांव के लोग भी आस-पास के गांव में बराबर आ जा रहे हैं। 




वहीं प्रधान के संपर्क में कई लोग भी आ चुके हैं जिनकी कल सैंपल भी भेजी गई है फिर भी इतनी लापरवाही बरती जा रही है। सबसे बड़ी बात है या की हाल ही में प्रधान ने ग्राम सभा में दो मिट्टी में भी शामिल हुए थे। यह पूरा मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के पुताई रामपुर खजूर का है।





रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी

You May Also Like