Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार: विधानसभा में हुए भारी बवाल पर तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, कहा-राक्षसी प्रवृति वाली सरकार के ज़ालिम मुखिया सदन के अंदर हमारे निहत्थे विधायकों को पिटवाया

  • by: news desk
  • 23 March, 2021
बिहार: विधानसभा में हुए भारी बवाल पर तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, कहा-राक्षसी प्रवृति वाली सरकार के ज़ालिम मुखिया सदन के अंदर हमारे निहत्थे विधायकों को पिटवाया

पटना:  बिहार विधानसभा में आज यानी मंगलवार को भारी हंगामा हुआ है। विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने 'बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक बिल' 2021 को लेकर विरोध प्रर्दशन किया।  विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने विपक्ष के विधायकों के साथ हाथापाई की। विधानसभा में सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट भी हुई|मारपीट में राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए| 



विपक्ष के नेताओं ने सदन में सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ हिंसा की। विधायक सत्येंद्र कुमार ने कहा, "SP ने मेरी छाती पर पैर रखकर मारा।' '  मारपीट में राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए| आरजेडी विधायक सतीश कुमार को बिहार विधानसभा से स्ट्रेचर पर ले जाया गया। उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि देखो एक निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ आज कैसे व्यवहार किया गया है।



विधानसभा में हुए भारी हंगामे पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला| तेजस्वी यादव ने कहा,''ये कार्रवाई CM द्वारा की गई। नीतीश कुमार समाजवादी के नाम पर कलंक है। जो क़ानून अंग्रेजों ने लागू किया था, वहीं क़ानून आज नीतीश कुमार ने लागू किया है। यह क्या क़ानून है? पुलिस के पास बिना वारंट के गिरफ़्तार करने का अधिकार पहले से है। CM किसे बेवकूफ बना रहे है?



तेजस्वी यादव ने कहा,'' राक्षसी प्रवृति वाली सरकार के ज़ालिम मुखिया नीतीश कुमार ने सदन के अंदर हमारे निहत्थे विधायकों को पिटवाया। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मेरे क्रांतिकारी साथी विधायक सतीश दास नीतीश कुमार की गुंडई का शिकार बने। उन्हें सिर में चोट मारी गयी। सदन के अंदर माननीय विधायकों पर डंडे बाहर सड़क पर बेरोजगारों युवाओं पर डंडे नीतीश कुमार थर्ड ग्रेड पार्टी का थर्ड ग्रेड नेता बनने के बाद मानसिक दिवालियेपन के शिकार हो गए है



तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया,''नीली शर्ट पहना शख़्स पटना का DM है जो माननीय विधायक को धक्का दे रहा है। दो माननीय विधायकों को घसीटा जा रहा है और प्रशासन का अधिकारी जूते से विधायक को लात मार रहा है। लोहिया जयंती पर नीतीश कुमार यह कुकर्म करवा रहे है। सड़क और सदन कहीं कोई सुरक्षित नहीं।



इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।



तेजस्वी यादव ने कहा ,''क्या बेरोजगारी पर सवाल करना गुनाह है? क्या युवाओं के हक़ की बात करना गैर कानूनी है? हम जनहित के मुद्दे पर सड़क पर प्रदर्शन करे लेकिन नीतीश सरकार का कोई वरिष्ठ अधिकारी बातचीत को आगे नहीं आता है। उल्टा पुलिस से पत्थरबाजी, लाठीचार्ज करवाया जाता है। यह तानाशाही नहीं तो क्या है?






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन