Time:
Login Register

इस 'महाजंगल राज' का महाराजा कौन है? सरकार ही गुंडा चला रहे हैं तो.. : आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर वार

By tvlnews January 13, 2021
 इस 'महाजंगल राज' का महाराजा कौन है? सरकार ही गुंडा चला रहे हैं तो.. : आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर वार

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कई आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए फिर कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं| RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा,'' बिहार ग़लत हाथों में चला गया है। हम सवाल कर रहे हैं कि इस महाजंगल राज का महाराजा कौन है? सरकार ही गुंडा चला रहे हैं तो क्या उम्मीद कर सकते हैं। सरकार में रहने वाले लोग संरक्षण देने का काम कर रहे हैं|




RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा,'बिहार में अपराध की ख़बरें सामने न आएं अगर इतनी ही एडिटिंग और मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री क्राइम रोकने में लगाते तो ये नौबत न आती।नीतीश जी से अब बिहार संभलने वाला नहीं। अगर गृह विभाग नहीं संभल रहा तो किसी और को दे दें। उनको ज़बरदस्ती CM बनाया गया है नहीं तो CM भी नहीं बनते|




राजधानी पटना में 12 जनवरी को इंडिगो के मैनेजर रूपेश की गोली मार कर हत्या की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा,''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी हो| उन्होंने कहा,'आपके डोनाल्ड ट्रंप तो हट गए है लेकिन आप चिंता मत करिए।अपनी नाकारा पुलिस को बोलिए हमसे संपर्क कर लें। हम लालटेन लेकर जनता संग जल्द ही हत्यारों को गिरफ़्तार करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।




मधुबनी में 15 वर्षीय बहरी और मूक लड़की के साथ हुई हैवानियत घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा,'' बिहार के मधुबनी में एक नाबालिग मूक बधिर लड़की से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसकी दोनों आंखें फोड़ बाहर निकाल दी। C ग्रेड पार्टी के अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी, कब तक सत्ता संरक्षित हैवान नाबालिग लड़कियों की अस्मत लूट मानवता और बिहार को शर्मसार करते रहेंगे?




तेजस्वी यादव ने पूछा,'' क्या बिहार में इसे दानवराज, तांडवराज नहीं कहेंगे? नाबालिग लड़कियों का सामूहिक बलात्कार, व्यवसायियों का अपहरण, नौकरीपेशा, शिक्षक, संवेदक, छात्र और आम आदमी का जब मर्ज़ी जहाँ मर्ज़ी मर्डर कर दिया जा रहा है। अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी, बिहारियों का भयादोहन कर कुछ तो प्रवचन दे ही दीजिए। सिद्धांतहीन, विचारहीन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार में इतनी भी नैतिकता नहीं बची की आगे आकर बढ़ते अपराध पर कुछ स्पष्टीकरण ही व्यक्त कर दें।




तेजस्वी यादव ने कहा,''अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है। नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है। उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफ़ा दें।












You May Also Like