Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार में बहार...अब होगा विकास : बिहार में NDA सरकार पर पशुपति

  • by: news desk
  • 28 January, 2024
बिहार में बहार...अब होगा विकास :  बिहार में NDA सरकार पर पशुपति

  पटना:  बिहार में NDA सरकार पर केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "बिहार में बहार आ गया है, अब बिहार में विकास होगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगी। मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं... NDA सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी..."



लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "... इस बात की खुशी है बिहार को NDA की सरकार मिली है, प्रधानमंत्री की जितनी भी विकास की सोच है हम उसे धरातल पर उतारेंगे... अब NDA गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगी।"



बिहार के नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अध्यक्ष(जेपी नड्डा) ने मुझ पर विश्वास किया है मैं उस पर खरा उतरूंगा... सुशासन का फिर से बेहतर माहौल हम सब मिलकर खड़ा करेंगे। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि महिलाओं, युवाओं, किसानों का उत्थान किया जाएगा... हमने उनसे(तेजस्वी यादव) कई बार पूछा कि NDA की समय में जो संकल्प प्रारंभ हुआ था उससे हटकर आपका क्या विजन रहा?..."



बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे... 2020 में हम चुनाव जीतकर लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार को हराकर आए थे, आगे भी हराएंगे।"



राजद-जद(यू) सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद नीतीश कुमार ने रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की|  नीतीश के साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश ने कहा, " 8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।"



जनता दल (यूनाइटेड) के नेता विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।



 यह भी पढ़ें: “Game not over yet”: नीतीश कुमार के जाने के बाद तेजस्वी यादव


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि जदयू "2024 में समाप्त" हो जाएगा| नीतीश कुमार को 'थका हुआ सीएम' बताते हुए तेजस्वी ने कहा, "नीतीश कुमार थक गए थे. राजद ने उनसे वो सारे काम करवाए जो सरकार ने किए. मैं किसी भी तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी करने से दूर रहना चाहता हूं. लेकिन नीतीश कुमार को ये भी नहीं पता कि वो क्या करते हैं'' कह रहे हैं। मेरी बात याद रखें कि 2024 तक जद (यू) खत्म हो जाएगा। वे कुछ भी करें, जनता हमारे साथ है।














आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन