Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सुशील मोदी के 'मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं होगी' बयान पर RJD का पलटवार, 15 साल से मटर छिल रहे थे क्या??

  • by: news desk
  • 14 October, 2020
सुशील मोदी के 'मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं होगी' बयान पर RJD का पलटवार, 15 साल से मटर छिल रहे थे क्या??

पटना: Bihar Election 2020: बिहार में चुनाव प्रचार जोरो पर है| बीजेपी और JDU एक बार फिर सत्ता में वापसी लेकर कवायद में जुटी है तो वही RJD सत्ता में आने लेकर कवायद में जुटी है| एनडीए और महागठबंधन के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं |बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा कि,'' मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं करेंगे|




सुशील मोदी के इस बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तंज कसा है| राबड़ी देवी ने कहा कि,'' लो कर लो बात...15 साल से मटर छिल रहे थे क्या...?? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है|




उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने काराकाट में एक चुनावी सभा में कहा कि मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं करेंगे|उनके इस बयान को अखबारों ने खबर बनाया जिसे सुशील मोदी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,''मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं होगी...



सुशील मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा,'लो कर लो बात। 15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है। तेजस्वी तुम लोग को अब मुद्दे आधारित राजनीति सिखाएगा।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन