Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नीतीश सरकार में बगावत: पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिफरे मांझी और साहनी, कहा- अरेस्ट करना मानवता के लिए ख़तरनाक, असंवेदनशील

  • by: news desk
  • 11 May, 2021
नीतीश सरकार में बगावत: पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिफरे मांझी और साहनी, कहा- अरेस्ट करना मानवता के लिए ख़तरनाक, असंवेदनशील

पटना: बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर पुर्व सीएम जीतन राम माँझी ने अपने ही सरकार को घेरा|  नीतीश सरकार में दो सहयोगी जीतन राम मांझी और मुकेश मल्लाह ने पप्पू यादव की गिरफ़्तारी का विरोध किया है| पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है। 



जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया,''कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए, नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।



नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने ट्वीट किया,''जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए।सरकार को जन प्रतिनिधि,सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए।जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख़्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए।ऐसे समय में सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है।




बता दें कि,''जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लाया गया है।




पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।बता दें कि हाल ही में पप्पू यादव ने भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाए थे।



पप्पू यादव ने कहा,''लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर गिरफ्तारी... सरकार ने खुद मार ली अपने पांव पर कुल्हाड़ी| जाग गयी जनता तो मोदी-नीतीश यह आपको पड़ेगी भारी|




पप्पू यादव ने ट्वीट में लिखा है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया है। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन