Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है, चिराग का नीतीश पर हमला, बोले-PM मोदी अपना गठबंधनधर्म निभाए

  • by: news desk
  • 18 October, 2020
बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है, चिराग का नीतीश पर हमला, बोले-PM मोदी अपना गठबंधनधर्म निभाए

पटना: पीएम मोदी का खुद को हनुमान बताने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक फिर बड़ा बयान दिया है| चिराग पासवान ने कहा कि,मैं पीएम मोदी को भूल जाऊं ये संभव नहीं, साथ ही उन्होंने बिहार CM नीतीश कुमार पर हमला बोला है|वहीं तमाम आलोचनाओं के बावजूद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) भाजपा के प्रति अपना समर्थन दिखाने से नहीं चूक रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार कह रहे हैं कि राज्य में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी।



लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि,' PM मेरे दिल में है,जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा था तब वो मेरे साथ थे।जब मेरे पिता ICU में थे तो वो मुझे हर रोज फोन करते थे कठिन दौर में जिन्होंने मेरा साथ दिया क्या में उन्हें भूल जाऊं, मैं उनसे अलग होकर चुनाव लड़ रहा इसलिए मैं उनकी आलोचना करूं,ये मेरे लिए संभव नहीं|



उन्होंने कहा कि,मेरा मानना है कि बिहार के सीएम ने नीतियों को लागू करना बंद कर दिया और संतृप्त हो गए। उन्होंने युवा नेताओं को खारिज कर दिया, उन्हें अनुभवहीन कहा लेकिन खुद को जेपी आंदोलन के दौरान एक युवा कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया। हम बिहार के लिए भी जागरूक हैं और सोच सकते हैं। राज्य ने उन्हें पहले ही 15 साल दिए...




चिराग पासवान ने कहा कि,''आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा ज़ोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है।बटो और राज करो की नीती में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी  बनाने का प्रयास कर रहे है।मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।




उन्होंने कहा कि, भाजपा नेताओं द्वारा मेरी आलोचना किए जाने का मैं स्वागत करूंगा। उन्होंने कहा, 'मुझे मोदी जी का सम्मान क्यों नहीं करना चाहिए। मेरे पिता के आईसीयू में भर्ती होने पर केवल उन्होंने मेरा साथ दिया था। मुख्यमंत्री लोजपा और भाजपा के बीच दूरी को चित्रित करने के लिए उत्सुक हैं। मैं यह कहकर इस डर को दूर करना चाहूंगा कि मैं भाजपा नेताओं, यहां तक की प्रधानमंत्री द्वारा मेरी आलोचना करने का स्वागत करुंगा।'



लोजपा अध्यक्ष ने कहा, 'नीतीश को खुश करने के लिए भाजपा नेता मेरे खिलाफ बोल रहे हैं। हम प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पांच सीटों को छोड़कर भाजपा के सभी उम्मीदवारों को मेरा समर्थन है। यहां भी मजबूरी में उम्मीदवार उतारने पड़े क्योंकि उन्होंने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थीं। मैं राजद-कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। राज्य में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी। मैं नीतीश के खिलाफ नहीं हूं उनकी नीतियों की आलोचना करता हूं।



उन्होंने कहा कि,मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री जी  को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे। उन्होंने कहा कि,''नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।




लोजपा अध्यक्ष ने कहा, 'बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्रीजी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।





एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने और इसके परिणाम को लेकर पूछे गए सवाल पर लोजपा नेता ने कहा, 'एनडीए से अलग होने के फैसले पर पछतावा नहीं हैं और न ही उन्हें यह फैसला लेने में डर लगा। पापा बोलते थे कि अगर शेर का बच्चा होगा तो जंगल चीर कर निकलेगा। अगर गीदड़ होगा तो वो मारा जाएगा। मैं भी अब खुद को परखने निकला हूं। शेर का बच्चा हूं तो जंगल चीर कर  निकलूंगा। नहीं तो वहीं मारा जाऊंगा।'





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन