अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी के शहादत दिवस एवं डॉ• लोहिया जी की जयंती पर लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजन करके किया गया याद
आज समाजवादी छात्रसभा द्वारा अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी के शहादत दिवस एवं डॉ• लोहिया जी की जयंती पर लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके देश की आजादी एवं समाजवादी व्यवस्था के लिए संघर्ष करने वाले महानायको को याद किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए छात्रसभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं लविवि के छात्रनेता श्री महेंद्र यादव ने महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि "भारत में व्याप्त असमानता, गरीबी, भ्रष्टाचार, जातीय एवं धार्मिक उत्पीड़न एवं बेरोजगारी का सिर्फ समाजवादी व्यवस्था से ही खात्मा हो सकता है।
छात्रनेता अक्षय कुमार मंडल ने कहा कि डॉ लोहिया कहते थे कि "भारत मे असमानता सिर्फ आर्थिक नहीं है यह सामाजिक भी है और भगत सिंह जी कहते थे कि हमारे देश को आज़ादी मिलने के बाद भी यदि सामाजिक भेदभाव व गैरबराबरी व्याप्त रही तो हमारा देश कभी तरक्की नही कर सकता।
राजनीति विज्ञान के छात्र धीरज दार्शनिक ने बताया कि भगत सिंह जी कहते थे कि "मुझे फांसी हो जाने के बाद मेरे क्रांतिकारी विचारों की सुगंध हमारे इस मनोहर देश के वातावरण में व्याप्त हो जाएगी, वह नौजवानों को मदहोश करेगी और वे आजादी और क्रांति के लिए पागल हो उठेंगे। नौजवानों का यह पागलपन ही ब्रिटिश साम्राज्यवादियों को विनाश के कगार पर पहुँचा देगा।यह मेरा दृढ़ विश्वास है।मैं बेसब्री के साथ उस दिन का इंतजार कर रहा हूँ जब मुझे देश के लिए मेरी सेवाओं और जनता के लिए मेरे प्रेम का सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा।
सभा में मुख्यरूप से महेंद्र यादव,धीरज दार्शनिक, अक्षय कुमार मंडल, सुमित कुमार, प्रदीप रावत, हिमांशु संघर्षी, शिवम कृष्णा, तौक़ील गाजी, अमित यादव, शोएब गाजी,मनीष यादव, शैलेंद्र कुमार, मयंक, अभिषेक यादव, योगेंद्र, मनदीप व अन्य छात्र उपस्थित रहे।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
