Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोरोना से बचाव व शिक्षा के लिए जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व हाइजीन किट का वितरण

  • by: news desk
  • 03 July, 2021
कोरोना से बचाव व शिक्षा के लिए जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व हाइजीन किट का वितरण

नोएडा:  लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक चेतना संस्था, HCL फाउंडेशन के मदद से लगातार स्लम व सड़क एवमं कामकाज़ी बच्चों व उनके परिजनों के साथ सपंर्क बनाये हुए हैं। इसके साथ ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से भी जोड़कर निरंतर शिक्षा से जुड़े रहने का प्रयास भी अग्रसर है। HCL कंपनी के वालंटियर भी बच्चों से प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर क्लास लेते है व उनके साथ अलग अलग एक्टिविटी करते है। जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े और इस वर्तमान परिस्थिति में हौसला मिले। बच्चों की परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कई जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जुड़े रहने के लिए उनके फ़ोन को भी रिचार्ज करवाया जा रहा है।



शिक्षा से जुड़े इन सभी कार्यो के अंतर्गत चेतना संस्था ने HCL फाउंडेशन के सहयोग व नोएडा पुलिस के हाथों से उदय परियोजना के तहत नोएडा के अपने 6 गुरुकुल कम्युनिटी जैसे, बरौला A व बरौला B, सर्फाबाद, सोरखा, सोमबाज़ार व सेक्टर 27 व सेक्टर 16 के लगभग 300 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा हेतु स्टेशनरी किट ( जिसमे 3 नोटबुक, 2 पैकेट ड्राइंग शीट, 1 पैकेट पेंसल, 3 रबर, 2 शार्पनर, 1 स्केल, 1 मोम कलर और 1 स्केच कलर आदि) व  480 बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु हाइजीन किट (जिसमे 2 कॉटन मास्क, 1 सैनिटाइजर, 2 साबुन)  का वितरण किया गया। 



सम्पूर्ण वितरण व्यवस्था में सरकार द्वारा निर्धारित सभी सोशल डिस्टनसिंग निर्देशो का सख्ती के साथ पालन किया गया। इस वितरण में श्री अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर पुलिस चौकी सेक्टर 49, श्री अमित कुमार कॉस्टेबल पुलिस चौकी सेक्टर 115, श्री राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल एवं मोहनलाल कॉस्टेबल सदरपुर पुलिस चौकी सेक्टर 45, श्री रविन्द्र कांस्टेबल व श्री मोहन कांस्टेबल पुलिस चौकी सेक्टर 73, व आर0डब्ल्यू0ए के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल अवाना व आदर्श प्राथमिक विद्यालय की श्रीमती जगबीर सिंह व श्रीमती आशा जी अध्यापिका के द्वारा किया गया।



संजय गुप्ता निर्देशक चेतना संस्था ने बताया कि बच्चों को कोरोना से बचाव व शिक्षा हेतु स्टेशनरी सामग्री का वितरण आगे ऐसे ही करने का प्रयास रहे ताकि बच्चों की शिक्षा व कोरोना से सुरक्षा बानी रहे।





चेतना संस्था के साथ सहयोग हेतु इस ईमेल आईडी के द्वारा  chetnacncp@gmail.com  पर संपर्क करे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन