Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

छात्रा का किडनैप फर्जी निकला: इज्जत बचाने के लिए परिजनों ने रची कहानी, प्रेमी संग गोंडा में मिली, युवती ने कहा- पिता और भाई पुलिस में हैं, उन्होंने ये घटना बनाई, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं..

  • by: news desk
  • 17 September, 2021
छात्रा का किडनैप फर्जी निकला:  इज्जत बचाने के लिए परिजनों ने रची कहानी, प्रेमी संग गोंडा में मिली, युवती ने कहा- पिता और भाई पुलिस में हैं, उन्होंने ये घटना बनाई, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं..

फर्जी निकला छात्रा के अपहरण का मामला

● नोएडा से अपहृत हुई लड़की गोंडा में हुई बरामद

● इज्जत बचाने के चक्कर में घर वालों ने रचा अपहरण कांड

● घटना के 1 दिन पहले प्रेमी संग गोंडा में भाग गई थी छात्रा

● प्रेमी संग छात्रा गोंडा से बरामद


नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में मार्निंग वाक के दौरान बीएससी छात्रा के अपहरण का मामला फर्जी निकला। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा के अपहरण की कहानी फर्जी निकली है| दरअसल छात्रा के अपहरण की कहानी परिवारजनों ने ही रची थी, क्‍योंकि वह एक दिन पहले प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी| इज्जत बचाने के चक्कर में घर वालों ने रचा अपहरण कांड.... फ‍िलहाल पुल‍िस ने प्रेमी संग छात्रा को गोंडा से बरामद कर ल‍िया है।



नोएडा पुल‍िस ने दावा क‍िया क‍ि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह खुद अपने प्रेमी के चली गई थी। ऐसे में छात्रा के परिजनों ने अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में अपहरण फर्जी कहानी रची थी। फ‍िलहाल छात्रा को गोंडा से बरामद कर ल‍िया गया है। घटना का जल्‍दी खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेटर और गोंडा पुलिस को 1 लाख रुपये का ईनाम दिया गया



 पुलिस को युवती ने बताया कि,''पिता और भाई पुलिस में हैं, उन्होंने ने ये घटना बनाई| ऐसा कुछ हुआ ही नहीं| ....एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि,''एक मामले में बताया गया था कि सुबह 4:30 बजे 4 बच्चे सैर पर गए थे जिस दौरान बड़ी बेटी का एक वैन में अपहरण किया गया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। उसने बताया कि उनके पिता और भाई पुलिस में हैं, उन्हें ये घटना बनाई, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं..



डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि,''लड़की अपने गांव को छोड़कर घटना से एक दिन पहले ही लखनऊ होते हुए गोंडा पहुंची थी। आज लड़की को सकुशल बरामद किया गया। लड़की और लड़का दोनों बालिग हैं। विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस को परिजनों द्वारा ग़लत सूचना दी गई थी




बता दें कि,', सादोपुर गांव निवासी एक शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी दो बेटियां सुबह 5 बजे टहलने के लिए घर से निकली थी। तभी अच्छेजा गांव की रेलवे विहार कॉलोनी के पास सफेद रंग की वैन में आए बदमाशों ने पहले छोटी बेटी को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गई। तो उसकी बड़ी बहन अगवा कर अपने साथ ले गए। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। तो वहीं, इस घटना से नाराज ग्रामीण ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया था।



सरेआम छात्रा के अपहरण की इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और बादलपुर कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी की। 



थाना क्षेत्र बादलपुर ग्राम सादोपुर की झाल से अपहरण की सूचना पर तत्काल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँचकर निरीक्षण किया था, घटना के अनावरण के लिए तत्काल 5 टीम गठित कर दी गई । प्रकरण में FIR पंजीकृत कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही थी|



 शुक्रवार को पुल‍िस ने मोबाइल सर्विलांस  की मदद से छात्रा की लोकेशन ट्रेस की और उसे खोज न‍िकाला। 24 घंटे के भीतर अपहरण के मामले को पुलिस ने खोल दिया है| पुल‍िस ने पूछताछ में पाया क‍ि छात्रा के अपहरण का मामला पूरी तरह फर्जी है। क्‍योंक‍ि घटना के एक द‍िन पहले ही छात्रा खुद से प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। पुल‍िस ने बताया क‍ि छात्रा के घरवालों ने इज्जत बचाने के चक्कर में अपहरण कांड रच द‍िया। पुल‍िस ने छात्रा को प्रेमी संग गोंडा से बरामद किया है।




प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी द्वारा ₹100000 का इनाम गोंडा पुलिस को भी दिया गया... गौतमबुद्धनगर एवं गोंडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दोनों जनपदों को ₹200000 की इनाम राशि से शासन ने नवाजा।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन