निज़ामाबाद (तेलंगाना): बीजेपी से मिले होने (BJP की बी टीम है BRS) के कांग्रेस के आरोप पर BRS एमएलसी के कविता ने कहा कि,'' हम किसी से नहीं मिले हैं... हम केवल तेलंगाना और देश के लोगों से मिले हैं... भारत के लोगों ने केसीआर का समर्थन करना शुरू कर दिया है... हम किसी की बी टीम नहीं हैं... हम तेलंगाना के लोग हैं और भारतीय लोग हैं ' एक टीम|