Dhanush की फिल्म Tere Ishk Mein का नया टीजर रिलीज
भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री कीर्ति सेनन की आने वाली फिल्म तेरे इश्क में' का नया टीजर रिलीज हो गया है।
जाने माने फिल्मकार आनंद एल राय सुपरहिट फिल्म रांझणा की सफलता के बाद एक बार फिर से धनुष के साथ फिल्म तेरे इश्क में साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म में धनुष के साथ कीर्ति सेनन की मुख्य भूमिका होगी।
फिल्म तेरे इश्क में के पहले टीजर में सिर्फ अभिनेत्री की आवाज सुनाई दी थी। टीजर में धनुष हाथ में मशाल लिए कहते हैं, 'पिछली बार तो कुंदन था मान गया,
पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे।जिसके बाद एक वॉइस ओवर आता है जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल की आवाज होती है,
9 जो कहती है- शंकर, इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या, कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का। फिल्म 'तेरे इश्क में' के दूसरे टीजर में कीर्ति सेनन का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
टीजर में कृति दंगो के बीच नजर आ रही हैं और जब वह आगे बढ़ती हैं तो अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कती नजर आईं और फिर उन्होंने सिगरेट जलाई और इसी क्लीप के साथ टीजर खत्म हो जाता है।
कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया और लिखा, 'कुछ लव स्टोरीज आग की लपटों से उभरने के लिए होती हैं।
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
