Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नेहा राज और ऋतु चौहान का नया गाना 'गुस्सा मे फुस्सा फेंकेलन' हुआ रिलीज

  • by: news desk
  • 21 March, 2023
नेहा राज और ऋतु चौहान का नया गाना 'गुस्सा मे फुस्सा फेंकेलन' हुआ रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री को अपनी मधुर आवाज पर नाचने वाली भोजपुरी की सुपरसिंगर नेहा राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने आज तक भोजपुरी के सैकड़ों गाने को अपनी आवाज दी है। उनके गाये सभी गाने यूट्यूब की टॉप लिस्ट में शामिल रहते है। इसी कड़ी में नेहा राज का नया गाना 'गुस्सा मे फुस्सा फेंकेलन' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। जिसमें भोजपुरी की बबली एक्ट्रेस ऋतु चौहान ने परफॉर्म किया है। गाने में नेहा राज की आवाज पर ऋतु ने बखूबी एक एक लाइन पर बेहद की खास तरीके से परफॉर्मस दी हैं। गाने में ऋतु ने नील और हरे रंग की साड़ी में कमाल की मनमोह लेने वाली अदाएं दिखाई है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ऋतु भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम शामिल करा लेंगी।



गाने में ऋतु के को-स्टार हमेशा ही उनको झटक देते हैं। वे जब जब अपने पिया के पास जाती हैं तो उनको देखने या समझने की अपेक्षा अपने ही कामों में बिजी हो जाते हैं।

गाने में नेहा राज के साथ मिलकर ऋतु कह रही है कि चीनी से भी मीठ बतिया लागेला तीता...कैसे बनहिये रजउ हमारा बबुआ के पिताहा...कबहु न प्यार से मेहारके न रेथला.. ए सखी सइयां हमारा... हवन खिसिया गुस्सा मे फुस्सा फेंकेलन...।


गाने में ऋतु ने बैकग्राउंड डांसरों के साथ मिलकर एक नंबर की परफॉर्म दी है जिसे देखने के लिए दर्शक बार बार गाने को देखब व सुन रहे हैं।  


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'गुस्सा मे फुस्सा फेंकेलन' गाने को सिंगर नेहा राजन गाया है। वही इसके लिरिक्स हरेराम डेंजर ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने तैयार किया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का निर्देशन रवि पंडित किया है। वही इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिटर दीपक पंडित और डीआई रोहित सिंह ने किया है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन