Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे बारातियों की बस खाई में गिरी, तीन की मौत; दुल्हा-दुल्हन समेत 18 धायल

  • by: news desk
  • 21 January, 2022
उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे बारातियों की बस खाई में गिरी, तीन की मौत; दुल्हा-दुल्हन समेत 18 धायल

नैनीताल: उत्तराखंड के कुमाऊं में बड़ा हादसा हुआ है। पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों की बस खाई में गिर गई। हादस में लड़के की बुआ समेत 3 लोगाें की मौत हो गई। जबकि 18-19 बराती घायल हो गए। मरने वालों में से दूल्हे की बुआ व भाई बताए जा रहे हैं। शेष घायलों को पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। हादसा बारात के लौटते समय हुआ। 



जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी आनंद बल्लभ शर्मा के पुत्र संजय शर्मा का विवाह मौलेखाल पौड़ी गढ़वाली के नंदलाई प्लासी गांव निवासी सुमन मैंदोलिया पुत्री देवेन्द्र मैंदोलिया तय हुआ था। गुरुवार को गाजियाबाद से बस व कार में बारात आई थी।  शुक्रवार को दूल्हा पक्ष दुल्हन लेकर वापस लौट रहा था।



वापस जाते हुए दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह बस पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के बॉडर पर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला समेत 3 की मौत हो गई। जबकि दूल्हा -दुल्हन सहित 19 अन्य बाराती घायल हो गए। हादसे की सूचना पर धुमाकोट और अल्मोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू किया। 



पुलिस के मुताबिक, बस में दूल्हा -दूल्हन भी सवार थे। बस 23 सीटर थी और ओवरलोड नहीं थी। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे मरचूला से चार किलो मीटर आगे शंकरपुर के समीप बारात में शामिल मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।



हादसे में शारदा देवी पत्नी वाश्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र) ने दम तोड़ दिया। वहीं राकेश शर्मा दूल्हे का भाई पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूल्हा-दूल्हन सहित 19 लोग घायल हो गए हैं। सभी को रामनगर उपचार के लिए रेफर किया गया है। घटना का कारण बस चालक विनोद कुमार निवासी गाजियाबाद को झपकी आना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के स्पष्ट कारण पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेंगे।



ये हुए घायल

संजय शर्मा, विक्की, प्रमोद, प्रकाश भारद्वाज, विनोद ध्यानी, रेणु ध्यानी, दर्शनी देवी, अमन, अंशुल, सुमन, आनंद, विजय, विनोद, प्रमोद पांथरी, विजय शर्मा, राकेश शर्मा, मुकेश, सरिता घायलों में शामिल हैं। इनमें ज्यादातर लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जबकि कुछ सल्ट, नैनीडांडा के रहने वाले हैं और गाजियाबाद में काम करते हैं।



हरीश रावत और अनुकृति गुसाईं रावत ने हादसे पर जताया दुःख 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं रावत ने हादसे पर दुःख जताया है| उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा,'' अदालीखाल धूमाकोट, जिला पौड़ी से नंन्दगाँव गाजियाबाद जा रही एक बारात की मिनी बस UP14 JT- 5234 के गहरी खाई में गिरने से बस में सवार 3 लोगों के आकस्मिक निधन और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ, जिसमें कुल 21 यात्री सवार थे। मैं, ईश्वर से  इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मैं इस दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों तक अपनी संवेदनाएं प्रेषित करता हूं। भगवान, इस दुर्घटना में मृत हुए लोगों की आत्माओं को शांति एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें। "ॐ शांति"




कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने कहा,'' धूममाकोट ,पौड़ी गढ़वाल से गाजियाबाद दुल्हन को ले जा रही बारातियों की बस हादसे का शिकार हो गई । इस दुःख की घड़ी में उत्तराखंड की जनता आपके परिवार के साथ है। ईश्वर मरने वालों  की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं मृतकों के परिवारों को मेरी संवेदनाए। इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की ईश्वर से प्रार्थना मैं करती हूं । ॐ शांति






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन