Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सिंगर फरमानी नाज़ ने गाया शिव भजन “हर -हर शंभू”, खफा गया देवबंद उलेमा, 'बताया 'इस्लामिक विरोधी', बोले-इस्लाम में गाना और नाचना मना..

  • by: news desk
  • 01 August, 2022
सिंगर फरमानी नाज़ ने गाया शिव भजन “हर -हर शंभू”, खफा गया देवबंद उलेमा, 'बताया 'इस्लामिक विरोधी', बोले-इस्लाम में गाना और नाचना मना..

मुजफ्फनजर: YouTube-based Singer Farmani Naaz s Shiv Bhajan 'Har Har Shambhu':  YouTube-सिंगर फरमानी नाज़ ने हाल ही में एक शिव भजन 'हर हर शंभू' जारी किया| इस भजन के बाद विवाद गर्मा गया| कुछ मुस्लिम मौलवियों ने कथित तौर पर इसे 'इस्लामिक विरोधी' कहा| मौलवियों ने कहा कि इस्लाम में गाना और नृत्य करना प्रतिबंधित है|



यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज़ ने कहा कि, "कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता। जब मैं गाती हूं तो बाकी सब भूल जाती हूं। मैं कव्वाली भी गाती हूं। यहां तक कि मोहम्मद रफी और मास्टर सलीम ने भी भक्ति गीत गाए। मुझे कभी कोई धमकी नहीं मिली। अब थोड़ा विवाद है, हमें पता चला लेकिन हमारे घर कोई कुछ कहने नहीं आया।"



देवबंद के उलेमा मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि,''इस्लाम में किसी भी तरह का गाना और डांस करना जायज नहीं है। यह इस्लाम में वर्जित है। मुसलमानों को ऐसी किसी भी चीज़ से बचना चाहिए जो वर्जित है। स्त्री द्वारा गाया गया गीत अनुमेय नहीं है, यह वर्जित है। उसे इससे बचना चाहिए|



मुफ्ती जुल्फिकारी ने कहा कि,''संविधान के अनुसार, प्रत्येक नागरिक किसी धर्म की प्रशंसा करने के लिए कुछ भी कर सकता है लेकिन किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। इसमें कोई समस्या नहीं है। जब तक मैं भजन के बोल नहीं सुनता, मैं उस पर कोई बयान नहीं दे सकता। तब तक मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन