Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अच्छे भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें - जिलाधिकारी बागपत

  • by: news desk
  • 08 February, 2022
अच्छे भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें - जिलाधिकारी बागपत

बागपत के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजकमल यादव ने 10 फरवरी की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अच्छे भविष्य, देश की उन्नति व खुशहाली के लिए समस्त जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर पहुॅंचकर वोट डालने की अपील की है। कहा कि अपने वोट को अवश्य डाले और अपने आस-पास रहने वाले लोगो को भी वोट की ताकत से अवगत कराये और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान केन्द्रों पर वोट डलवाने के लिए लेकर आये। वोट डालना हमारा संवैधानिक अधिकार है और प्रथम कर्त्तव्य है। 



कहा कि वृद्धों, विकलांगों और पहली वार वोट डालने वालों की वोट डलवाने में मद्द करे। बताया कि आम जनता ही निश्चित करती है कि उनका भविष्य किसके हाथ में सुरक्षित है।


उन्होंने आम लोगों से कहा कि वह बिल्कुल भी असमंजस में ना पड़े। वे स्वयं जांच पड़ताल करे की सबसे ज्यादा देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को कौन निभा रहा है। ऐसे व्यक्ति को वोट करे जो देश व समाज की सेवा को सर्वोपरि रखता है। 



कहा कि मतदान हमेशा गुप्त रखें और किसी को भी यह नहीं बताये कि आपने किसको वोट दी। आपका यह कार्य भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान करता है। हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। हम बहुत खुशनसीब लोग है जिनको वोट देने का अधिकार मिला हुआ है। हम अपना अच्छा भविष्य खुद लिख सकते है और यह तभी सम्भव है जब हम अपने वोट से अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव करे।



Report - विवेक जैन

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन