Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सुप्रिया सुले पर महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार की आपत्तिजनक टिप्पणी: गवर्नर से 'मिला' महिला प्रतिनिधिमंडल, जया बच्चन बोलीं -महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं..

  • by: news desk
  • 14 November, 2022
सुप्रिया सुले पर महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार की आपत्तिजनक टिप्पणी: गवर्नर से 'मिला' महिला प्रतिनिधिमंडल, जया बच्चन बोलीं -महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं..

मुंबई:  NCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिवसेना (उद्धव गुट), NCP और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला।



सपा सांसद जया बच्चन  ने कहा ,''आज हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और जल्द ही हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं सहित कोई भी व्यक्ति को बाहर निकाल कर एक मिसाल कायम करना चाहिए|



महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी किया।



इस बीच राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने सत्तार के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सत्तार ने इस्तीफा नहीं दिया तो वह राज्य में स्वतंत्र रूप से नहीं घूम पाएंगे। राकांपा के एक अन्य नेता एकनाथ खडसे ने भी सत्तार द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री को कृषि मंत्री को कुछ शिष्टाचार सिखाना चाहिए।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन