Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देशभर में चुनाव लड़ते तो पीएम शिवसेना का होता लेकिन..: CM ठाकरे के बयान 'बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए' पर संजय राउत

  • by: news desk
  • 24 January, 2022
 देशभर में चुनाव लड़ते तो पीएम शिवसेना का होता लेकिन..: CM ठाकरे के बयान 'बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए' पर संजय राउत

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान 'बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए' पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ,''ये सही है, ये सिर्फ शिवसेना के साथ नहीं हुआ बल्कि जो भी बीजेपी के साथ चला गया था उन सभी का यही हाल हुआ था, सभी को उनकी कीमत चुकानी पड़ी|



शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ,''बाबरी के बाद हिंदुस्तान में हमारी एक लहर थी अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता। लेकिन हमने बीजेपी के लिए सब कुछ छोड़ दिया| भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है। महाराष्ट्र में हम भाजपा को शून्य से शिखर तक ले गए। 




हमारे साथ थे तो दूसरे नंबर पर थे, अब चौथे पर हैं : फडणवीस'

भाजपा नेता व पूर्व सीएम फडणवीस ने सोमवार को शिवसेना पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी पार्टी शिवसेना जब पैदा भी नहीं हुई थी, तब से भाजपा के मुंबई में पार्षद हैं और आज तक हैं। वे हमारे साथ थे तब नंबर 1 या नंबर 2 थे, लेकिन अब वे नंबर 4 पर हैं।  



फडणवीस ने कहा, 'मैं शिवसेना को चुनौती देता हूं कि वह सोनिया गांधी या राहुल गांधी, जिनके साथ वह बैठ रहे हैं, से बाला साहब ठाकरे के लिए बस एक ट्वीट करा दें। आप सिर्फ राम मंदिर आंदोलन में भाषण देते रहे, हम वो लोग हैं, जिन्होंने लाठी व गोलियां खाई हैं।'



बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए:ठाकरे

रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना ने सहयोगी के रूप में भाजपा के साथ 25 साल 'बर्बाद' किए. उन्होंने कहा था, 'शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी| शिवसेना ने कभी भी सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया| शिवसेना ने बीजेपी को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं| मेरा मानना है कि बीजेपी का अवसरवादी हिंदुत्व केवल सत्ता के लिए है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन