Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'सबका इस्तीफा लेकर बैठे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा': देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर मचे बवाल पर बोले राउत

  • by: news desk
  • 22 March, 2021
'सबका इस्तीफा लेकर बैठे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा': देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर मचे बवाल पर बोले राउत

मुंबई: मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के लेटर के बाद पैदा हुए विवाद के बीच महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर मचे बवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि,''  NCP प्रमुख शरद पवार ने अनिल देशमुख पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच की बात कही| आरोप सभी नेताओं के ऊपर लगते रहे हैं। सबका इस्तीफा लेकर बैठे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा|





शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि,अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख(शरद पवार) ने तय किया है कि अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगे हैं, उनमें तथ्य नहीं है और उनकी जांच होनी चाहिए तो इसमें गलत क्या है? आरोप सभी नेताओं के ऊपर लगते रहे हैं। सबका इस्तीफा लेकर बैठे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा|




वहीँ नवाब मलिक ने कहा कि,''हमें लगता है कि परमबीर सिंह की चिट्ठी एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। परमबीर सिंह की दिल्ली में किस-किस से मुलाकात हुई थी उसकी हमें जानकारी है। जांच के माध्यम से सच्चाई सामने आएगी| उच्च अधिकारियों के माध्यम से चिट्ठी की जांच होगी। एक चिट्ठी के आधार पर गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है। इस्तीफा देने का सवाल नहीं होता है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि जांच होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन