Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन से भरी मिली स्कॉर्पियो के मालिक का मिला शव, कलवा क्रीक में कूदकर दी जान

  • by: news desk
  • 05 March, 2021
मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन से भरी मिली स्कॉर्पियो के मालिक का मिला शव, कलवा क्रीक में कूदकर दी जान

मुंबई:  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी मिली स्कॉर्पियो के मालिक (Car owner Mansukh Hiren) का शव संदिग्ध हालत मिला| बताया जा रहा है,''कलवा नाले में कूदकर जान दे दी है|  हाल ही में मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो (with gelatin inside it) में विस्फोटक बरामद किया गया था| जिस कार में विसफोटक मिला था वह चोरी की थी,लेकिन अब स्कॉर्पियो के मालिक का शव मिलने से मामले में एक और नया मोड़ आ गया है है|




मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है। ठाणे के DCP ने कहा कि,'' मनसुख हिरेन की कार (उसके अंदर जिलेटिन के साथ) मुकेश अंबानी के निवास के बाहर मिली थी), उन्होंने कलवा नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली। एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) पंजीकृत किया गया है|




गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया,''मुंबई में 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक गाड़ी मिली थी, जिसमें कुछ विस्फोटक पाए गए थे। मामले की जांच जारी है। जिसके पास वो गाड़ी थी, उसकी बॉडी आज मिली है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। पूरी जांच की ज़िम्मेदारी हमने ATS को दी है|





भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने की मांग की। फडणवीस ने कहा कि,'' मैंने सदन में मनसुख हिरेन को संरक्षण देने के लिए कहा था क्योंकि वह मामले की मुख्य कड़ी हैं और खतरे में हो सकते है। अब हमें उसके मौत के बारे में पता चला। यह मामले को गड़बड़ बनाता है।  मनसुख हिरेन की मौत और कथित आतंकी कोण को देखते हुए, हम इस मामले को एनआईए को सौंपने की मांग करते हैं




बता दें, 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन छड़ें मिली थीं। पुलिस ने बताया कि कार में से जो जिलेटिन मिला है, वो सैन्य-ग्रेड जिलेटिन नहीं है बल्कि व्यावसायिक-ग्रेड है। व्यावसायिक ग्रेड जिलेटिन एक तरह से खुदाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इस घटना के बाद मुकेश अंबानी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया था कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो गाड़ी खड़ी पाई गई थी, वो मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी। गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन