Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देखमुख ने ली चुटकी, बोले- हमारे सवालों से डर गई भाजपा

  • by: news desk
  • 08 October, 2020
गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देखमुख ने ली चुटकी, बोले- हमारे सवालों से डर गई भाजपा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइडेट) ने बुधवार को अंतिम सूची जारी कर दी। इस सूची में गौर करने वाली बात यह रही कि जदयू ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं दिया, जिन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल होने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी|



 गुप्तेश्वर पांडे को  टिकट नही मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने चुटकी ली है| महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि हमारे द्वारा उठाये गए सवालों के डर से भाजपा ने गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं दिया है।




गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं मिलने पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा,''ये पार्टी का निजी मामला है, हमने सवाल किया था कि क्या भाजपा के नेता गुप्तेश्वर पांडेय के प्रचार में जाएंगे? शायद इस सवाल के डर से उनको टिकट नहीं दिया होगा|




अनिल देशमुख ने कहा था,'जिन लोगों ने 3-4 महीनों में छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र को बदनाम करने की साज़िश रची, उन्हें महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगना चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते है तो उन्हें महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेंगी| फडणवीस से सवाल करते उन्होंने पूछा था,'' मेरा देवेंद्र फडणवीस से एक सवाल है कि गुप्तेश्वर पांडे (बिहार के पूर्व डीजीपी) जिन्होंने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम किया क्या वो उनके प्रचार के लिए जाएंगे?







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन