Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

NCB के दफ़्तर पहुंचे फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला, ड्रग से जुड़े मामले में उनकी पत्नी को कल किया था गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 09 November, 2020
NCB के दफ़्तर पहुंचे फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला,  ड्रग से जुड़े मामले में उनकी पत्नी को कल किया था गिरफ्तार

मुंबई: फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ़्तर पहुंचे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें समन किया था।उनकी पत्नी शबाना सईद को एनसीबी ने कल ड्रग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था|




 बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर पर मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का रविवार को छापा पड़ा थाl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिरोज नाडियाडवाला को ड्रग्स मामले में समन भी किया थाl उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद एनसीबी ने ड्रग से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया था|




फिरोज नाडियाडवाला के घर की मुंबई में तलाशी ली गईथीl उनके घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने की बात भी कहीं जा रही हैl एजेंसी ने मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैराने में आज एक साथ छापा माराl' फिरोज नाडियाडवाला ने कई हिंदी फिल्मों का निर्माण किया हैl इनमें फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, वेलकम, फुल एंड फाइनल जैसी फिल्में शामिल हैl वही एनडीपीएस कोर्ट ने दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश की एंटीसिपेटरी बेल मामले को 10 नवंबर तक टाल दिया हैl 




गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है और लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले पर आक्रामक बना हुआ हैl इसने कई कलाकारों को बुलाकर पूछताछ की हैl इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैl सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थेl



इसके बाद मामले में सीबीआई जांच की गई और ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद NCB ने मामले की छानबीन शुरू की हैl एनसीबी इस मामले में अब तक अर्जुन रामपाल के होने वाले साले को भी गिरफ्तार कर चुकी हैंl खास बात यह है कि जेल से बेल मिलने पर एक बार फिर उसे एनसीबी ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया हैंl 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन