Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत..लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं: ED की हिरासत में लिए जाने के बाद बोले संजय राउत

  • by: news desk
  • 31 July, 2022
मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत..लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं: ED की हिरासत में लिए जाने के बाद बोले संजय राउत

मुंबई: Patra Chawl Land Scam Case: ED के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत को उनके आवास से हिरासत में लेने के बाद ED कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर छापेमारी के बाद संजय राउत को हिरासत में लिया।



शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,''मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा|



संजय राउत ने कहा,''आप ऊस व्यक्ती को नहीं हरा सकते.. जो कभी  हार नहीं मानता! झुकेंगे नही! जय महाराष्ट्र


ED ने संजय राउत को हिरासत में लिया


शिवसेना नेता संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने कहा,उन्होंने (ईडी) प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सीज किया है जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे हैं। लेकिन उन्होंने पात्रा चॉल से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं लिया है|



संजय राउत के ठिकाने पर ईडी का छापा


पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम रविवार सुबह 7 बजे जय राउत के भांडुप उपनगर स्थित घर पर पहुंची थी और छापेमारी शुरू की। शिवसेना के नेता संजय राऊत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा,' झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। 



भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से झारखंड सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हिमंत बिस्वा सरमा



अरुणाचल,  मणिपुर, उत्तराखंड, कर्नाटक, MP, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड 



Operation Lotus Exposed!’: नकदी के साथ पकड़े गए MLAs को कांग्रेस ने पार्टी से किया निष्कासित



झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' हावड़ा में बेनकाब





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन