Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

समीर वानखेड़े मामले में NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज

  • by: news desk
  • 14 August, 2022
समीर वानखेड़े मामले में NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई: NCB मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है|मुंबई पुलिस के मुताबिक, गोरेगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 501 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है|



दरअसल, नवाब मलिक की ओर से जाति को लेकर लगाए गए आरोपों पर जाति जांच समिति ने शुक्रवार, 13 अगस्त 2022 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी थी | मलिक का आरोप था वानखेड़े मुस्लिम हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था|



तीन सदस्यीय समिति ने पाया कि समीर ज्ञानदेव वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं हैं, और यह निर्धारित किया कि वानखेड़े और उनके माता-पिता हिंदू धर्म के महार-37 अनुसूचित जाति के हैं|



मुंबई क्रूज़ ड्रग केस के बाद NCP नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि एनसीबी का छापा फर्जी है और यह पैसा ऐंठने का प्रयास है। इसके बाद में उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि, वानखेड़े मुस्लिम है और वानखेड़े  ने नौकरी पाने के लिए अपनी जाति छुपाई। यूपीएससी की केंद्रीय भर्ती परीक्षा में आरक्षण का लाभ लेने के लिए उसने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। 


समीर वानखेड़े के पूरे परिवार ने दोहरी पहचान बनाए रखी: नवाब मलिक 


फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था जाली नोट का खेल 


वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की उगाही हुई 


फडणवीस का नवाब मलिक पर पलटवार 


समीर वानखेड़े पर लगाए आरोपों पर कायम 


नवाब मलिक ने पेश किया वानखेड़े का निकाहनामा और फोटो


Special 26: NCB के सीक्रेट अधिकारी का खत 


मुंबई क्रूज पार्टी में माशूका संग डांस कर रहा दाढ़ी वाला कौन



मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: 3 लोगों को छोड़ने का आदेश किसने दिया?, नवाब मलिक का NCB से सवाल 


पूरा फर्जीवाड़ा': मुंबई क्रूज ड्रग्स 


'सारे दावे झूठे हैं': आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी 



एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से पूछताछ







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन