Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सैंडलवुड ड्रग केस: मुंबई में विवेक ओबेरॉय के घर पर बंगलूरू पुलिस ने की छापेमारी

  • by: news desk
  • 15 October, 2020
सैंडलवुड ड्रग केस: मुंबई में विवेक ओबेरॉय के घर पर बंगलूरू पुलिस ने की छापेमारी

मुंबई: बेंगलुरु के ड्रग्स केस के सिलसिले में अभिनेता विवेक ओबरॉय के घर पर बंगलूरू पुलिस ने छापेमारी की है। दोपहर एक बजे बंगलूरू पुलिस के दो इंस्पेक्टर विवेक ओबेरॉय के मुंबई के जुहू स्थित घर पहुंचे और छापेमारी की शुरुआत की। पुलिस विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले की जांच कर रही है। 




आदित्य अल्वा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवाराज अल्वा के बेटे हैं| आदित्य पर ड्रग्स के धंधे में लिप्त होने का आरोप है|छापेमारी को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘आदित्य अलवा फरार है। हमें जानकारी मिली है कि अलवा उनके (विवेक ओबेरॉय) घर में छुपा है। आदित्य को ढूंढ़ने को लेकर यह छापेमारी है। मामले में कोर्ट से वारंट लिया गया है और क्राइम ब्रांच की टीम बंगलूरू से मुंबई पहुंची।‘



बंगलूरू पुलिस ने आदित्य अलवा के घर पर भी तलाशी ली है। गौरतलब है कि आदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अलवा के बेटे हैं। उन पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को कथित तौर पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप हैं। इस केस में क्राइम ब्रांच की टीम कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी सहित कुछ ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार कर चुकी है।





बता दें कि ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi)और संजना गलरानी (Sanjjanaa Galrani)सहित अन्य आरोपियों को बंगलूरू पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है| सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है| एक्ट्रेस रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया| आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, एक्ट्रेस रागिनी और पार्टी होस्ट वीरेन भी गिरफ्तार हो चुके हैं|




ड्रग्स की सप्लाई, इस्तेमाल और खरीद फरोख्त के मामले में दोनों अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। रागिनी को केंद्रीय अपराध शाखा ने 4 सितंबर को वहीं संजना को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था।











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन